कनाडा सुपर वीजा (Canada Super Visa) उन लोगों के लिए है, जो दूसरे देश से कनाडा में शिफ्ट हो गए हैं और अपने माता-पिता या दादा-दादी को कनाडा लाना चाहते हैं। आपको बता दें, ये वीजा कैनेडियन सिटीजन को अपने पैरेंट्स या ग्रैंडपेरेंट्स को कनाडा में लाने की अनुमति देता है। सुपर वीजा अस्थायी निवासी वीजा के भीतर आता है।
ये वीजा माता-पिता और दादा-दादी को कनाडा में 2 साल तक रहने की इजाजत देता है। बहु-प्रवेश वीजा (multiple entry visa) की तरह सुपर वीजा भी कनाडा में 10 सालों तक के लिए मान्य है। यही नहीं, अगर आप कनाडा जाना चाहते हैं और 6 महीने या इससे कम के लिए रहना चाहते हैं तो आपको इस वीजा Canada Visitor Visa के लिए अप्लाई करना चाहिए।
इसे पढ़ें: कनाडा पीएनपी (PNP Canada) क्या है और कैसे प्राप्त किया जा सकता है ?
कनाडा सुपर वीजा क्या है और कैसे काम करता है ?
1. कनाडा सुपर वीजा किसे कहते हैं ?
कनाडा सुपर वीजा आपको अपने बच्चों या पोते-पोतियों जो कि कनाडा में स्थायी निवासी के रुप में बसे हुए हैं, उनसे मिलने का मौका देता है। साथ ही 2 साल तक देश में रहने की अनुमति प्रदान करता है और 10 साल तक के लिए मान्य वीजा पर देश में प्रवेश करने की आपको इजाजत है।
2. कनाडा सुपर वीजा के लिए पात्रता (Eligibility)
कनाडा सुपर वीजा के लिए पात्रता नीचे दी गई है:
- कैंडिडेट ऐसे व्यक्ति के माता-पिता या दादा-दादी होने चाहिए जो कनाडा में स्थायी रुप से बसे हुए हैं या कनाडा के नागरिक है।
- कनाडा में रह रहे उनके बच्चे या पोते का हस्ताक्षर के द्वारा आमंत्रित पत्र (Invitation letter) होना चाहिए ताकि वो कनाडा जा सकें।
- कनाडा में प्रवेश करने के लिए कम से कम 1 वर्ष का चिकित्सा बीमा (Medical Insurance) होना चाहिए।
- कनाडा के लिए सुपर वीजा के लिए किसी दूसरे देश से अप्लाई करना होता है।
- कनाडा सुपर वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आश्रित बच्चों को शामिल नहीं करना है।
- कनाडा में आमंत्रित करने वाले बच्चे या पोते को यह साबित करना होगा कि उनका परिवार आवश्यक न्यूनतम आय सीमा को पूरा करता है।
- माता-पिता और दादा दादी को अपने देश से अच्छे संबंध बनाए रखने हैं।
3. कनाडा सुपर वीजा के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरुरी हैं?
कनाडा सुपर वीजा के लिए आपके पास नीचे दिए गए डाॅक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- आपके बच्चों द्वारा लिखित पत्र (written letter) जिसमें ये लिखा हो कि वह आपके बुला रहे हैं।
- साथ ही लाॅ-इनकम कट ऑफ प्रूफ भी होना जरुरी है।
- बच्चे के नाम के साथ जुड़ा कोई भी प्रूफ जैसे कि बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) होना जरुरी है।
- मेडिकल इंश्योरेंस का प्रूफ होना भी अनिवार्य है।
4. कनाडा सुपर वीजा में मेडिकल इंश्योरेंस क्यों जरुरी?
कनाडा सुपर वीजा के लिए सबसे जरुरी चीज ये हैं कि आपके पास मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज होना चाहिए। आपको बता दें, इस इंश्योरेंस की कीमत इतनी होनी चाहिए कि, वह आपके अस्पताल के बिल्स, दवाईयां, अन्य चीजें और इमरजेंसी में कम से कम $100,000 प्रोवाइड कर सकें। ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़ें।
1. क्या कनाडा सुपर वीजा के लिए कनाडा में रहकर अप्लाई कर सकते हैं?
कनाडा सुपर वीजा के लिए आप कनाडा के बाहर से अप्लाई करें, कनाडा के अंदर से अप्लाई नहीं किया जा सकता है।
2. क्या सुपर वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट की जरुरत है ?
सुपर वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट की जरुरत है, क्योंकि इस टेस्ट के परिणाम वीजा ऑफिसर को देने होते हैं।
3. भारत से कनाडा सुपर वीजा के लिए कितना समय लगता है ?
भारत से कनाडा सुपर वीजा प्रंसस्करण (processing) में लगभग 89 दिन लगते हैं।