कनाडा एक ऐसे देश है, जिसे शिक्षा और रोजगार का केंद्र भी माना जाता है। यहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र अन्य देशों आते हैं। वहीं कनाडा हर वर्ग के युवाओं के लिए करियर बनाने का एक बेहतरीन विकल्प है। जहां कनाडा में ईसाइयों की जनसंख्या 53.3 % है, वहीं पंजाबियों की संख्या 2.12% है। कनाडा में ईसाइयों के बाद सबसे अधिक संख्या पंजाबियों की है। जैसे कि, हमने आपको पहले ब्लॉग में बताया कनाडा के 5 बेस्ट जगह के बारे में बताया है। उसी तरह इस ब्लॉग में Canada में पंजाबियों की अधिक आबादी क्यों है? इसके बारे में जानिए।
Table of Contents
Canada में पंजाबियों की अधिक आबादी क्यों है?
कनाडा सरकार द्वारा पंजाबी समुदाय को एक महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है। क्योंकि कनाडा के कुछ क्षेत्रों में पंजाबियों की मजबूत पहचान है। जैसे कि, व्यापार और व्यवसाय। पंजाबियों द्वारा व्यवसाय के क्षेत्रों में एक बड़ा योगदान दिया गया है।
कनाडा में उच्च शिक्षा है, और रोजगार के भी बहुत सारे अवसर हैं। जो कनाडा को आकर्षक बनाता है। 2021 में हुए जनगणना के अनुसार कनाडा की जनसंख्या 3.70 करोड़ पायी गई। जिसमें सिखों की संख्या 7,70,000 मापा गया है। बताया जा रहा है, कि पिछले 20 सालों में पंजाबियों की संख्या बढ़कर दोगिनी हो गई है।
इसमें अधिकांश पंजाबी युवा उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए कनाडा पलायन कर रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह भी है, कि कनाडा अन्य देशों की तुलना में सेटल होने के लिए सबसे सस्ता देश माना जाता है। और कनाडा सरकार द्वारा भारतीय को रोजगार भी प्रदान किए जा रहे हैं। क्योंकि कनाडा में स्किल्ड वर्कर की काफी मांग है। यदि आपका सवाल है, कि Canada में पंजाबियों की अधिक आबादी क्यों है? तो इन्ही कारणों की वजह से पंजाबी की संख्या सबसे अधिक है।
फर्जी एजेंसी
पंजाब के घरों में पहले की तरह हलचल नहीं होती है। क्योंकि पंजाब का हर दूसरा युवा कनाडा में सेटल होना चाहते है। पंजाबियों की पहली पसंद और दूसरा घर कनाडा माना जाता है। पंजाब के युवाओं को कनाडा जाने की इतनी जल्दबाजी होती है, कि वे अक्सर ठगी का भी शिकार हो जाते हैं।
हाल ही में कनाडाई सीमा सुरक्षा एजेंसी ने ऐसे 700 युवाओं को डिपोर्ट करने का नोटिस दिया है। जिन्होंने वीजा के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं। फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सभी 700 छात्र जालंधर की एक एजुकेशन माइग्रेशन वीजा कंपनी के जरिए कनाडा गए थे। इन सभी छात्रों के परिवार वालों ने उन फ़र्ज़ी एजेंसियों को मोटी रकम दी थी।
जांच के दौरान मिले फर्जी दस्तावेज
कनाडा के एक कॉलेज ने इन छात्रों से प्रवेश के नाम पर 16 से 20 लाख रुपये लिए थे। बात यहीं पर खत्म नहीं होती है, अगर आपको लगता है कि इतनी मोटी रकम देने के बाद भी इन युवाओं को कॉलेज में दाखिला मिल गया है, तो ये आपकी गलतफहमी है।
इतनी मोटी रकम लेने के बाद भी युवाओं को यह कहकर टाल दिया जाता है, कि सभी सीटें फुल हो गई हैं। और अब उन्हें छह महीने के बाद ही एडमिशन मिल सकती है। छात्रों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उन्हें डिप्लोमा में दाखिला मिल पता है। इस दौरान जब युवाओं के वीजा दस्तावेजों की जांचा की गई, तो सभी युवाओं के दस्तावेज को फर्जी पाए गए।
Download Free Immigration and PR Guide PDF
कनाडा में हर चौथा व्यक्ति पंजाबी
पंजाब में सबसे ज्यादा युवा कनाडा ही जाना पसंद करते हैं। क्यूंकि वहां का नागरिकता पाना काफी सरल है। कनाडा में कैलगरी ब्रैप्टन, वैंकोवर जैसे 20 से ज्यादा शहर ऐसे हैं, जहां हर चौथा शख्स पंजाबी है। यदि आप कनाडा में पांच साल तक अप्रवासी के रूप में रह रहे हैं, तो आप कनाडा PR के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हालांकि, अब आप कनाडा पीआर के लिए घर से भी आवेदन कर सकते हैं। यदि आप हमारे TCWW पर पीआर के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। तो आप आसानी से कनाडा पीआर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि आपको इन 5 सालों में कम से कम तीन साल तक लगातार कनाडा में रहना होगा।
जिसमें आपको कुछ दस्तावेजों की भी जानकारी देनी होगी। इसका फायदा सबसे ज्यादा पंजाब के लोग उठाते हैं। इसलिए आपको कनाडा में हर चौथा व्यक्ति पंजाबी मिलेगा।
परिजनों की पहली पसंद कनाडा
यदि आप यह सोचते हैं, कि केवल छात्र कनाडा जाने की इच्छा रखते हैं। तो ऐसा नहीं है, इन युवाओं के माता-पिता भी कनाडा में अपने बच्चों को सेटल होते देखना चाहते हैं। एक रिसर्च में पाया गया कि, 80% युवाओं कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाना चाहते हैं।
वहीं, मिली रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के 75% मां-बाप अपने बच्चा को कनाडा भेजना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है, कनाडा करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसका सबसे बड़ा कारण पंजाब में बढ़ रही बेरोजगारी और नशे की लत को माना जा रहा है।
कनाडा जाने के लिए महत्वपूर्ण बातें
यदि कनाडा जाना चाहते हैं, तो आपको कई बातों को ध्यान में रखना होगा। जैसे कि:
- आपको भाषा परीक्षा देना होगा। जैसे कि IELTS, PTE या TOEFL एग्जाम।
- आपके पास कनाडा जाने के लिए अच्छा बैंक बैलेंस होना चाहिए।
- Education Credential Evaluation (ECA)
- Offer letter from a Canadian employer
- Your personal reference code
- आपके एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल नंबर
- Job Seeker Verification Code
- मेडिकल रिपोर्ट
- Birth certificate
- आपका पासपोर्ट साइज फोटो
- पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट
आपके वीजा के प्रकार के अलावा आपको अन्य जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है।
कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए टॉप यूनिवर्सिटी
यहां उच्च शिक्षा के लिए टॉप यूनिवर्सिटी उपलब्ध है, तो पंजाबी युवाओं अपनी और खेंचती है। जैसे कि:
- McGill University
- University of Toronto
- University of British Columbia
- University of Alberta
- University of Montreal
- McMaster University
- University of Waterloo
- Western University
- University of Ottawa
- Queen’s University
कनाडा में नौकरी के विकल्प
- फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
- गेम प्रोग्रामर (Games Program)
- मार्केटिंग कॉपीराइटर (Marketing Copywriter)
- कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग (Content Marketing Writing)
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming)
- वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst)
- संरचनात्मक इंजीनियर (Structural engineer)
अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें
Error: Contact form not found.
FAQ
1. क्या कनाडा में पढ़ने के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी है?
जी हां, कनाडा में पढ़ने के लिए कई टॉप यूनिवर्सिटी है। जिनके नाम हैं:
1. University of British Columbia
2. McMaster University
3. University of Waterloo
4. University of Alberta
5. University of Montreal
2. कनाडा में नौकरी के कौन-कौन से विकल्प हैं?
1. Surgeon
2. Nurse (GNM/ANM)
3. Developer
4. Counselor (Mental Health/Career/Business)
5. Driver (Company/Bus/Taxi)
6. Accountant (Store/Business)
7. Graphic Designer
8. Animator
9. Shopkeeper (General Store/Supermarket)
10. Delivery Boy (Food/Product)