Canada Driving Licence: आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज और नियम 

कनाडा में भारतीयों की संख्या काफी बड़ी है। भारत का हर दूसरा युवा कनाडा में नौकरी करना चाहता है। जिसका सबसे बड़ा कारण है, कनाडा में नौकरी के अधिक अवसर। और इसी वजह से ज्यादातर युवा कनाडा में ही सेटल होना चाहते हैं। वहीं, कनाडा में रह रहे हजारों-लाखों भारतीय वहां सामान्य जीवन जी रहे हैं। यदि आप भी कनाडा में सेटल होना चाहते हैं, तो यहां आपको Canada PR Process Step by Step की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही आपको इस ब्लॉग में Canada Driving Licence के बारे में भी जानकारी मिलेगी। जिसमें अप्लाई करने के तरीके और दस्तावेजों की जानकारी मिलेगी। लेकिन इससे पहले आपको सभी नियमों को विस्तार से जानना होगा। ताकि आपसे वहां कोई भी रूल्स ब्रेक न हो। 

Canada Driving Licence क्यों है जरूरी?

आपके लिए Canada Driving Licence काफी लाभदायक साबित होगा। जैसे कि, सुरक्षित तरीके से कनाडा में गाड़ी चलाने की अनुमति मिलना। कनाडा कानून के अनुसार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलना अवैध माना जाता है। जिसके कारण आपके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। 

वहीं, जब आप Canada PR के लिए अप्लाई करेंगे, तो ड्राइविंग लाइसेंस आपकी पहचान का सबूत होगा। जिससे आपको कनाडा पीआर पाने में आसानी होगी। लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। जैसे कि अप्लाई करने वाले की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। और जो अपने देश में कम से कम छह महीने से ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग कर रहे हैं। 

इसके अलावा जो व्यक्ति कनाडा में ड्राइवर का काम करना चाहते हैं। उनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। जिसके बाद ही उन्हें कनाडा सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस दी जाती है। 

अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट 

कनाडा में कार चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस और ऑटो बीमा के प्रमाण होना जरूरी है। लेकिन कनाडा में यूएस लाइसेंस और बीमा के साथ ड्राइविंग दोनों ही मान्य हैं। वहीं, भारतीयों को कनाडा में गाड़ी चलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस लेना होगा। 

यदि आप कनाडा में ऐसे विदेशी लाइसेंस के साथ गाड़ी चला रहे हैं, जो अंग्रेजी या फ्रेंच में नहीं है। तो आपको कनाडा के बाहर एक अंतर्राष्ट्रीय चालक परमिट लेना होगा। क्योंकि कनाडा में जारी किए गए IDP (International Driving Permit) को कनाडा में मान्यता नहीं दी गई है। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

वैध ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल

आप अगर कनाडा में 90 दिनों से कम वक़्त के लिए गाड़ी चला रहे हैं, तो आप आईडीपी के साथ अपने देश के वैध ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल की होनी चाहिए। कनाडा में गाड़ी चलाते समय वाहन स्वामित्व परमिट (Vehicle Ownership Permit) की फोटोकॉपी रखनी होगी। 

योग्यता

कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यताएं बनाई गई है। जिसके आकलन के बाद भी ड्राइविंग लाइसेंस दी जाती है। जैसे कि:

  • Canada Driving Licence के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। \
  • आपको कनाडा में ड्राइविंग परमिट पाने के लिए रिटेन एग्जाम पास करना होगा। जिसमें आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको अनुमति दी जाएगी। 
  • कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का उच्त्तम ज्ञान होना चाहिए। 
  • जब आप कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं। तब आपको अपने देश का ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना पड़ेगा। जिनकी अवधि 6 महीने की होनी चाहिए। 
  • आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिक्षा से जुड़े सर्टिफिकेट जमा करने होंगे। 
  • लाइसेंस के 12 विभिन्न श्रेणियां होते हैं। जिसमें आपको अलग-अलग वाहन के आकार के अनुसार लाइसेंस लेना होगा। 

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

कनाडा ड्राइविंग परमिट अप्लाई करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि:

  • पासपोर्ट 
  • कनाडाई नागरिकता कार्ड का फोटोकॉपी 
  • परमानेंट इमिग्रेशन दस्तावेज जिसमें, स्थायी निवासी कार्ड (पीआरसी), लैंडिंग का रिकॉर्ड (फॉर्म 1000) और स्थायी निवास की पुष्टि (फॉर्म IMM 5292) शामिल होनी चाहिए। 
  • इसके अलावा आपको टेम्पररी इमिग्रेशन दस्तावेज भी जमा करना होगा। जैसे कि:
  1.  छात्र प्राधिकरण (आईएमएम 1442)
  2. रोजगार प्राधिकरण(आईएमएम 1442)
  3. आगंतुक रिकॉर्ड (आईएमएम 1442)
  4. आप्रवासन अधिनियम के अनुसार रिपोर्ट करें (फोटो सहित आईएमएम 1442)
  5. अस्थायी निवासी परमिट (आईएमएम 1442)
  • यदि आप शादीशुदा है, तो आपको मेरेज सर्टिफिकेट दिखाना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया 

आप ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रक्रिया के जरिए आसानी से आईडीपी प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले आईडीपी के लिए आवेदन करना होगा। जहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करनी होगी। और अपने वैध घरेलू ड्राइवर के लाइसेंस के साथ एक अद्यतन आईडी फोटो सबमिट करना होगा। 

इन सभी प्रक्रिया के बाद आपको रोड टेस्ट देना होगा। जिसका मतलब है, आपके गाड़ी चलाने के तरीकों को देखना जाएगा। जिसमें अंक दिया जाएगा। जिसके आधार पर आपको कनाडा ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। 

कनाडा ड्राइविंग नियम 

आपको कनाडा में गाड़ी चलाने के लिए कुछ नियमों को जानना होगा। जैसे कि:

  • आपको दाएं और बाएं इंडिकेटर की उचित समझ होनी चाहिए। 
  • सड़क पर बने हुए लाइनों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। 
  • गाड़ी कब और कहां रोकना है, ये जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है। 
  • ड्राइव करते समय आपको सीट बेल्ट लगाना जरूरी है, वरना आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। 
  • आपको टॉल टैक्स की जानकारी होनी चाहिए। 
  • ड्राइव करते समय पीछे से आ रहे गाड़ी को इंडीकेट कैसे किया जाता है, ये भी जानना होगा। 

यदि आप इन सभी नियमों को उचित तौर पर समझते हैं, तो आपको आसानी से कनाडा ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगी। 

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

Error: Contact form not found.

FAQs

1. कनाडा ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता कब तक होती है?

जब आप कनाडा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे, तब इसकी वैधता नियमों पर निर्भर करेगी। हालांकि, आमतौर ये 3 से 5 साल तक वैध होता है।

2. ड्राइविंग टेस्ट में सबसे जरूरी क्या है?

ड्राइविंग टेस्ट आमतौर पर ट्रैफिक नियमों, गाड़ी नियंत्रण और सुरक्षा की जानकारी के लिए होती है। 

Upasana Singh

Upasana Singh

Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

Articles: 24

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *