(Canada Visitor Visa) कनाडा विजिटर वीजा किसे कहते है, क्या है रोल 

(Canada Visitor Visa) कनाडा विजिटर वीजा किसे कहते है, क्या है रोल 

कनाडा विजिटर वीजा (Canada Visitor Visa) एक ऑफिशियल परमिट है जो विदेशी लोगों को विशिष्ट अवधि के लिए कनाडा में रहने या फिर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करता है। विदेशी नागरिकों को कनाडा विजिटर वीजा के जरिए प्रवेश करने के लिए इजाजत तभी दी जाती है, जब विदेशी नागरिक कुछ ही दिनों के लिए छुट्टियों के लिए, व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं (Professional Commitments) को पूरा करने या फिर दोस्तों या परिवारों से मिलने कनाडा जाते हैं। 

आपको बता दें, भारतीय लोगों को कनाडा विजिटर वीजा केवल 6 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है। इसलिए इसे अस्थायी वीजा भी कहा जाता है। वहीं, अगर कनाडा विजिटर होल्डर कनाडा में पढ़ाई या जाॅब करना चाहता है तो उन्हें छात्र वीजा और Canada work visa की जरुरत पड़ती है। 


इसे पढ़ें: (Jobs in Canada) कनाडा में जाॅब पाने का क्या तरीका है ? 

आखिर कनाडा वीजिटर वीजा का रोल क्या है ? 

1. कनाडा विजिटर वीजा किसे कहते हैं ? 

कनाडा विजिटर वीजा को अस्थायी वीजा (Temporary Resident Visa) भी कहा जाता है। ये कनाडाई वीजा (कनाडा) के कार्यालय द्वारा जारी किया गया एक ऑफिशियल पेपर है जिसे आपके पासपोर्ट में ये दिखाने के लिए रखा जाता है कि, आपने एक अस्थायी निवासी के तौर पर कनाडा में प्रवेश करने के लिए जरुरतों को पूरा कर लिया है। कनाडा वीजिटर वीजा ये दर्शाता है कि आप कनाडा जाने के लिए सभी जरुरी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है या नहीं। 

2. कनाडा विजिटर वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? 

कनाडा विजिटर वीजा के लिए Online अप्लाई करने के तरीके नीचे दिए गए हैं: 

  • सबसे पहले कनाडा की सरकारी official website पर जाएं। 
  • “Menu” पर जाएं और आव्रजन और नागरिकता (Immigration and Citizenship) चुनें।
  • अगर आप विजिटर वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ‘Visit’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना पड़ेगा। 
  • इसके बाद विजिटर वीजा पर अप्लाई करें option पर जाएं और ‘आवेदन कैसे करें’ पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ये सेलेक्ट करें कि आप कनाडा के अंदर से अप्लाई कर रहें हैं या बाहर से कर रहे हैं। 
  • ‘Drop down Menu’ में आवेदन का ‘Online’ मोड चुनें। 
  • इसके बाद विजिटर वीजा के लिए ‘आवेदन करें’ पर जाएं 
  • फिर अकाउंट बनाने के लिए registration करें। 
  • इसके बाद आप अपना विजिटर वीजा ‘Application Form’ भरें। 
  • Online वीजा फीस भरें जिसमें बायोमेट्रिक फीस भी शामिल है। 
  • सभी जरुरी डाॅक्यूमेंट्स को arrange करें फिर उसे अपलोड करें।
  • इसके बाद अपना वीजा Application जमा करें। 
  • कनाडा के लिए वीजा एप्लीकेशन सेंटर के साथ appointment शेड्यूल करें। 
  • वीएसी पर अपनी बायोमेट्रिक जानकारी विवरण दें।  
  • अगर आपको वीजा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो जाएं और इसमें हिस्सा लें। 
  • सबसे अंत में इंटरव्यू पास होने पर विजिटर वीजा दिया जाता है। 
3. कनाडा विजिटर वीजा के लिए Offline आवेदन कैसे करें ? 

कनाडा विजिटर वीजा के लिए Offline अप्लाई करने के तरीके नीचे दिए गए हैं: 

  • सबसे पहले कनाडा सरकार की Official Website पर जाएं।
  • पेज को नीचे scroll करें और आव्रजन और नागरिकता (Immigration and Citizenship) को सेलेक्ट करें। 
  • विजिटर वीजा को अप्लाई करने के लिए ‘Visit’ option पर जाएं। 
  • ‘विजिटर वीजा के लिए अप्लाई करे’ और ‘आवेदन कैसे करें’ टैब पर जाएं। 
  • सेलेक्ट करें कि आप कनाडा के अंदर से या बाहर से अप्लाई कर रहे हैं। 
  • ‘Drop down Menu’ में आवेदन का ‘On paper’ मोड चुनें।
  • डाॅक्यूमेंट्स को चेक करें और अपने वीजा आवेदन को समर्थन करने के लिए सभी जरुरी दस्तावेज को arrange करें। 
  • अपना वीजा application form डाउनलोड करें और भरें । 
  • Form का प्रिंट आउट लें और उस पर अपना हस्ताक्षर करें। 
  • अपने नजदीकी वीजा एप्लीकेशन सेंटर का पता लगाएं।
  • इसके बाद अपना विजिटर वीजा आवेदन जमा करें और फीस भुगतान करें। 
  • वीजा एप्लीकेशन सेंटर (वीएसी) पर अपना बायोमेट्रिक विवरण दें। 
  • अगर आपको वीजा इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है तो जरुर जाएं। 
  • अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको विजिटर वीजा मिल जाएगा। 
4. विजिटर वीजा कितने प्रकार के होते हैं ? 

विजिटर वीजा दो प्रकार के होते हैं:

  • व्यापार वीजा

व्यापार वीजा (Business Visa) एक तरह के विजिटर वीजा है, ये उन लोगों को दिया जाता है जो कुछ समय के लिए व्यापार (business) के लिए भारत से कनाडा जाना चाहते हैं। लेकिन उनको बस उतने ही दिन रहने की अनुमति है, जितने दिनों तक उनका वहां काम है। व्यापार (business) का काम खत्म होने के बाद उनको अपने देश वापस लौट जाना होता है। 

  • प्रवासी वीजा     

प्रवासी वीजा को पर्यटक वीजा भी कहा जाता है जो एक तरह के विजिटर वीजा है। जो विदेश के लोगों को कुछ समय के लिए कनाडा विजिट करने, घूमने या फिर किसी दोस्त और रिश्तेदारों से मिलने के लिए दिया जाता है।

5. कनाडा विजिटर वीजा के लिए जरुरी दस्तावेज 

कनाडा विजिटर वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं: 

  • सबसे पहले कम से कम दो खाली पन्नों वाला वैध पासपोर्ट
  • कनाडा वीजा का आवेदन पत्र (Application Form)
  • कैंडिडेट की दो recent तस्वीरें, जिसके पीछे उनका नाम और जन्मतिथि (DOB) हो। 
  • कनाडा की यात्रा खर्च करने की वित्तीय क्षमता का प्रमाण (Financial capability proof) होना चाहिए। 
  • पिछले 6 महीने का bank statement और passbook होना जरुरी है। 
  • कैंडिडेट के पास मेडिकल रिपोर्ट भी होना बहुत जरुरी है। 
  • कैंडिडेट के पास job, designation, salary आदि का प्रूफ होना जरुरी है। 
  • पिछले 2 सालों के आयकर रिटर्न के प्रति (Copy of income tax return) होना जरुरी है। 

अगर आप कनाडा विजिट करने जाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए जरुरी चीजों को आपको पालन करना पड़ेगा। लेकिन आपको ये ध्यान में रखना होगा कि, आप किस वजह से जाना चाहते हैं क्योंकि कनाडा विजिटर वीजा आपको वहां कुछ ही दिनों के लिए जाने की अनुमति देता है। इस वीजा से कनाडा में केवल आप 6 महीने तक ही रह सकते हैं। 


जरुर पढ़ें: How to get job in Canada from India: भारत से कनाडा में जाॅब कैसे पाएं ? 

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *