Temporary Work Permit Canada: कनाडा अस्थायी वर्क परमिट क्या है? 

Temporary Work Permit Canada: कनाडा अस्थायी वर्क परमिट क्या है? 

कनाडा अस्थायी वर्क परमिट (Temporary Work Permit Canada) एक परमिट है जो आपको एक विशिष्ट (specific) समय के लिए कनाडा में काम करने की अनुमति देता है। अगर आप कनाडा में काम करने या फिर रहने के लिए इच्छुक है, तो आप इस विशेष अस्थायी वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप अस्थायी कार्य वीजा में किसी प्रकार की मदद लेना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही कनाडा वर्क परमिट के बारे में सभी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अगर आप कनाडा घूमने जाना चाहते हैं तो इस लिंक Canada Tourist Visa from India पर क्लिक करके सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। 


इसे पढ़ें: कनाडा वर्क वीजा (Canada work visa) क्या है, और कैसे मिलेगा ?

चलिए जानते हैं Temporary Work Permit Canada के बारे में 

1. Temporary Work Permit Canada किसे कहते है? 

Temporary Work Permit एक कैनेडियन अस्थायी वीजा है, जो कनाडा में काम करने की अनुमति प्रदान करता है। ये आपको केवल उस Employer के लिए काम करने की अनुमति देता है जिसने आपको Job offer की है। यह वीजा 6 महीने के लिए जारी किया जाता है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा आप इसे 4 साल तक extend करा सकते हैं।

2. Temporary Work Permit requirements  

कनाडा अस्थायी वर्क परमिट के लिए requirements नीचे दी गई है: 

  • एक वैध यात्रा दस्तावेज या पासपोर्ट होना चाहिए। 
  • आपके पास दो पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। 
  • सभी पति-पत्नी, बच्चों या common-law partners के साथ संबंधों का प्रूफ होना चाहिए। 
  • एक पुलिस अनुमति प्रमाण-पत्र (पीसीसी) (Police Clearance Certificate) भी होना चाहिए।
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र (Medical certificate) आवश्यक होने पर आपको जमा करना पड़ेगा। 
  • वीजा अफसर को प्रूफ करें की वर्क परमिट expire हो जाने पर आप अपने देश वापस लौंट जायेंगे। 
  •  प्रूफ करें की कनाडा में रहने के लिए और अपने खर्चों की पूर्ति के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन है।

3. कनाडा अस्थायी वर्क वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए इन steps को follow करें

कनाडा अस्थायी वर्क परमिट अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए इन steps को follow करें: 

  • आप अपनी eligibility के हिसाब से वर्क परमिट के लिए अप्लाई करें। 
  • सभी आवश्यक Documents को अपने पास रखें। 
  • कनाडा से मिला हुआ एक जाॅब ऑफर या एक (LMIA) जमा करें। 
  • फिर कनाडा अस्थायी वर्क परमिट के लिए अप्लाई करें।
  • इसके बाद कनाडा की यात्रा का लुफ्त उठाएं।

Download Free Immigration and PR Guide PDF

4. कनाडा अस्थायी वर्क परमिट Processing time क्या है? 

अगर आप कनाडा के आलावा किसी दुसरे देश से कनाडा अस्थायी वर्क परमिट अप्लाई कर रहे हैं तो इसके लिए प्रोसेसिंग समय लगभग 10 सप्ताह है। 

वहीं, अगर आप कनाडा में रहकर अस्थायी वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इसमें करीब 134 दिन लग जाते हैं। इसके अलावा, प्रोसेसिंग टाइम नीचे दिए गए निम्नलिखित चीजों पर भी डिपेंड करता है। 

  • वर्क परमिट के प्रकार पर निर्भर करता है
  • Applicant के देश पर निर्भर करता है

अगर कोई कैंडिडेट LMIA के लिए भी आवेदन कर रहा है, तो प्रोसेसिंग टाइम अलग-अलग होता है, क्योंकि किसी भी LMIA आवेदन पर response आने में कम से कम 5 महीने लग जाते हैं।

  • इमीग्रेशन ऑफिसर को भरोसा दिलायें या प्रूफ करें की आपको वर्क परमिट पर जो काम दिए गया है आप उस काम को अच्छे तरीके से कर सकते हैं और वर्क परमिट expire हो जाने पर आप अपने देश लौट जाएंगे।
  • कैंडिडेट वर्क परमिट के norms को पूरा करता हो।


और पढ़ें: (Canada ke Top Courses) कनाडा के टाॅप कोर्सेज लिस्ट में कौन से कोर्स है?


अधिक जानकारी के लिए फाॅर्म भरें:

    Download Free Canada PR Guide








    Shruti Suman

    Shruti Suman

    Articles: 116

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *