CEC Canada: कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास क्या है और क्या हैं फायदे? 

CEC Canada: कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास क्या है और क्या हैं फायदे? 

कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC Canada) एक तरह का कनाडा इमिग्रेशन प्रोग्राम है। जो उन व्यक्तियों को देश में स्थायी रुप से माइग्रेट करने की अनुमति प्रदान करता है, जो पहले कम से कम एक साल के लिए कनाडा में काम कर चुके हैं। कनाडा का एक्सपीरियंस क्लास कनाडा के एक्सप्रेस एंट्री इमिग्रेशन सिस्टम का एक अहम हिस्सा है। यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपने स्किल से कनाडा की यात्रा करना और बसना चाहते हैं।

वहीं अगर आप कनाडा में घूमने जाना चाहते हैं, तो इस लिंक Canada Tourist Visa from India पर क्लिक करे और सारी जानकारी यहां से प्राप्त करें। 


इसे पढ़ें: Canada student visa requirements: इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

चलिए जानते हैं कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास के बार में विस्तार से 

1. कनाडा एक्सपीरियंस क्लास क्या है? 

कनाडा का एक्सपीरियंस क्लास (CEC) कनाडा के उन विदेशी Workers के लिए एक इमिग्रेशन श्रेणी (Immigration Category) है जो वहां के परमानेंट रेजिडेंट बनना चाहते हैं। इसके अंतर्गत उस कैंडिडेट के पास कनाडा में कम से कम 1 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

2. CEC कनाडा में आवेदन करने के लिए क्या requirements है? 

कनाडा एक्सपीरियंस क्लास इमिग्रेशन प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को यह ध्यान रखना होगा कि, वह CEC के लिए आवेदन करने के योग्य है या नहीं है। 

CEC के लिए eligibility की जांच करने के लिए, कैंडिडेट को नीचे दी गई निम्नलिखित चीजों को पूरा करना होगा। 

  • कैंडिडेट का language proficiency पर command होना जरुरी है।  
  • अगर कैंडिडेट क्यूबेक के अंदर या बाहर रह रहा है और काम कर रहा है, तो उसे एक अलग क्यूबेक एक्सपीरियंस क्लास प्रोग्राम लागू करना होगा।
  • कैंडिडेट का व्यवसाय (Business) कनाडा की व्यवसाय सूची में आना चाहिए।
  • कनाडा में काम करते या पढ़ते समय कैंडिडेट के पास कानूनी दस्तावेज होनी चाहिए
  • कैंडिडेट के पास पिछले 3 सालों में कनाडा में कम से कम 1 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

3. CEC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या है? 

कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास के लिए जरुरी दस्तावेज नीचे दी गई है: 

  • मान्य ट्रैवल डाक्यूमेंट्स 
  • आपके लैंग्वेज टेस्ट  (IELTS, PTE) के स्कोर 
  • कनाडाई शिक्षा या शैक्षिक क्रेडेंशियल मूल्यांकन (Canadian education or Educational Credential Assessment) का प्रूफ 
  • कनाडा के Employer से मान्य Job offer
  • Proof Of Funds होना भी बहुत आवश्यक है
  • आपका कोई criminal record नहीं होना चाहिए
  • मेडिकल टेस्ट रिजल्ट
  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
  • विवाह प्रमाणपत्र (Marriage Certificate) (optional)

Download Free Immigration and PR Guide PDF

4. कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC) का Processing Time क्या है? 

कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास में application को processing होने में लगभग 5 महीने लगते हैं।

5. CEC के माध्यम से आवेदन करने के steps 

CEC के माध्यम से आवेदन करने के steps नीचे दी गई है: 

  • सबसे पहले एक एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल बनाएं। 
  • आपकी दी गई जानकारी जैसे एजुकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर आपको CRS Score मिलेगा। 
  • अगर आपको आपके cutoff से ऊपर CRS Score मिलता है तो आपको ITA प्राप्त होगा। 
  • 60 दिनों के अंदर documentation करें। 
  • ITA प्राप्त होने के बाद आपको एप्लीकेशन के लिए जरुरी सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। 
  • सही से आवेदन प्रोसेस हो जाने पर आपको एक सीओपीआर (COPR) दस्तावेज मिलेगा।

6. कनाडा एक्सपीरियंस क्लास इमिग्रेशन प्रोग्राम के क्या लाभ है? 

कनाडा एक्सपीरियंस क्लास इमिग्रेशन प्रोग्राम के लाभ नीचे दी गई है: 

  • कैंडिडेट कनाडा में कहीं भी रह सकता है और काम कर सकता है।
  • अपने परिवार को sponsored कर सकता है
  • कैंडिडेट कनाडा में लगभग 3 साल बिताने के बाद कनाडा के Citizenship के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • कैंडिडेट अपने परिवार के साथ भी रह सकता है।
  • कानूनी तौर पर पति/पत्नी दोनों कनाडा में कहीं भी काम कर सकते हैं।

और पढ़ें: Canada visa requirements: इन प्रक्रियाओं का करें पालन  

अधिक जानकारी के लिए फाॅर्म भरें:

    Download Free Canada PR Guide








    Shruti Suman

    Shruti Suman

    Articles: 116

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *