Videshi consultancy: विदेशी कंसल्टेंसी की सहायता और इसके फायदे?

videsh consultancy: विदेशी कंसल्टेंसी की सहायता और इसके फायदे?

अगर आप इंडिया से बाहर विदेश में रहना चाहते हैं या फिर वहां जाकर जाॅब पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको videsh consultancy की मदद लेनी पड़ सकती है। इसीलिए इस लेख में हम आपको विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में विस्तार से बताएंगे। अपना देश तो अकसर सभी को प्यारा होता है। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि, हमें विदेश जाने पर मजबूर होना पड़ता है। जैसे कि पढ़ाई के लिए या फिर जाॅब के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में लोग ऐसी videsh consultancy कंपनी भी ढूंढते हैं जो उन्हें विदेश भेजने में सहयोग कर सके। 

लेकिन चिंता की बात ये है कि, विदेशी कंसल्टेंसी के नाम पर आजकल लोगों को बहुत ज्यादा फ्रॉड या धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है। तो इसलिए लोगों को बहुत सोच समझकर विदेश भेजने वाले कंसल्टेंसी कंपनियों का चयन करना चाहिए। अगर आपको videsh jane ke liye contact number की आवश्यकता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके कंसल्टेंसी कंपनी की टीम तक पहुंच सकते हैं। 

इसे पढ़ें: दिल्ली से विदेश कैसे जाएं, (delhi videsh bhejne wale office)

चलिए जानते है विदेशी कंसल्टेंसी कंपनी (videsh consultancy) के बारे में 

1. ऐसी कंसल्टेंसी कंपनी क्या काम करती है?

कंसल्टेंसी कंपनी एक सलाहकार है जो उन लोगों की सहायता करता है जो एक देश से दूसरे देश में प्रवास करना चाहते हैं। और उनकी कानूनी और डॉक्युमेंट्स रिलेटेड और वीजा आदि आवेदन कंप्लीट करने और अप्रूवल दिलाने में मदद करती है। यहीं नहीं कंसल्टेंसी कंपनी आपको जाॅब, पढ़ाई इत्यादि करने में सही गाइड करता है। जिससे आप आसानी से जाॅब या पढ़ाई कर सकते हैं। जिसमें सलाहकार की भूमिका ये है कि, एक व्यक्ति को एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने में मदद करना है। और प्रक्रिया को सुचारु रुप से पूरा करने और ट्रैवल, पढ़ाई, काम या permanent residence वीजा दिलवाने में मदद करना है।

2. Work permit दिलवाने में सहयोग

सबसे पहले आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि, वर्क परमिट होता क्या है। “Work permit एक written record होता है जो किसी company के अंदर खास काम के साथ लिमिटेड टाइम के लिए authorised person के द्वारा जारी (issue) किया जाता है।” वहीं, 7 types के वर्क परमिट है: हाॅट वर्क परमिट, कोल्ड वर्क परमिट, सीमित स्थान वर्क परमिट, रासायनिक वर्क परमिट, हाइट वर्क परमिट और उत्खनन परमिट। इमिग्रेशन कंसल्टेंसी कंपनी आपको वर्क परमिट दिलवाने में मदद करती है। अगर आपके पास वर्क परमिट है तो आप किसी भी कनाडा कंपनी या फर्म के लिए किसी भी प्रकार की नौकरी कर सकते हैं। वर्क परमिट तब तक वैलिड रहेगा जबतक आपकी जॉब चल रही है अगर वर्क परमिट एक्सपायर हो जाता है तो आपको फिर से जॉब ऑफर और एम्पलॉयर की मदद से वर्क परमिट को रीन्यू कराना होगा। 

3. Verified/authorized कंपनी को चुनें

काम के लिए विदेश यात्रा करना अब उतना मुश्किल नहीं रहा है। हालांकि हमें इस बात से सहमत होना चाहिए कि, विदेशी कंपनियां बेहतर वेतन देती है। और विकासशील देशों की तुलना में विकसित देशों में जीवनयापन ज्यादा आसान हो गया है। इसलिए इन देशों में काम करना कई लोगों का सपना होता है। इसलिए लोग एक देश से दूसरे देश में शिफ्ट होना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको ऐसी कंसल्टेंसी कंपनी को चुनना बेहद जरुरी है जो कि verified/authorised हो। तो ध्यान रखें कि आप हमेशा verified/authorised कंपनी को ही चुनें। 

4. Government authorized कंपनी को चुनें

विदेश जाने के लिए आपको गर्वनमेंट की तरफ से दिए गए authorized कंपनी को चुनना चाहिए जो कि सही हो। क्योंकि आजकल बहुत आसानी से लोगों को बेवकूफ बना दिया जाता है। और विदेश भेजने के नाम पर बहुत सारी consultancy कंपनी और agent धोखाधड़ी करते हैं और लोगों से फिजूल के पैसे ठगते हैं। इसलिए आप किसी un-authorised कंपनी के झांसे में न आएं।

5. ऐसे चेक करें आपकी एम्पलॉयर अप्रूव्ड है या नहीं?

आप नियोक्ता डैशबोर्ड के “Status” कॉलम के अंतर्गत किसी भी समय अपने LMIA आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप 1-800-367-5693 पर नियोक्ता संपर्क केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं और LMIA status के बारे में पूछ सकते हैं।

6.  Authorized कंपनी से सर्विस लेने का benefit क्या है?

पूरी आवेदन प्रोसेस के टाइम एक इमिग्रेशन कंसल्टेंट आपको कवर लेटर लिखने, अपना बायोडाटा लिखने, अपना इमिग्रेशन फॉर्म भरने, सभी जरुरी कागजी कार्रवाई करने, आपको इंटरव्यू के लिए तैयार करने, और आपके किसी भी अंतराल को भरने जैसी सभी आवश्यक सहायता प्रोवाइड करता है। और आपको बहुत कम समय में वीजा और पासपोर्ट जैसी सुविधा प्रदान करता है। 

7. IRCC authorized कंपनी और experts के फोन नंबर 

Consultant Name : Talent Connected Worldwide

Website : https://www.tc-ww.com/contact-us

Phone number: +918448386496

Phone number: +918750059500

Email: [email protected]

Email: [email protected]

Address: S-1, Unit No 8 & 11, E-Block, International Trade Tower, Nehru Place, New Delhi – 110019

Address: Unit 501, 5th Floor Statesman House, 148 – Barakhamba Road, New Delhi – 110001

जरुर पढ़ें: कनाडा में जाॅब कैसे पाएं? Canada me job kaise paye 

1. विदेशी कंसल्टेंसी कंपनी क्या है?

विदेशी कंसल्टेंसी कंपनी आपको दूसरे देश में पढ़ाई, रहने और जाॅब के लिए भेजने में मदद करती है। 

2. क्या विदेशी कंसल्टेंसी कंपनी गवर्नमेंट authorized होती है?

आपको बता दें, विदेशी कंसल्टेंसी कंपनी IRCC/CICC authorized इमिग्रेशन कंसल्टेंसी कंपनी है। 

3. क्या विदेशी कंसल्टेंसी कंपनी वर्क परमिट दिलवाने में सहयोग करता है? 

विदेशी कंसल्टेंसी कंपनी आपको वर्क परमिट दिलवाने में पूरा सहयोग करती है। 

4. क्या विदेश में जाॅब करना आसान है?

विदेश में जाॅब करना अब उतना मुश्किल नहीं रहा है अब आप आसानी से दूसरे देशों में जाॅब कर सकते हैं। 

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *