Spouse Open Work Permit Canada: जानिए पूरी प्रक्रिया 

Spouse Open Work Permit Canada: जानिए पूरी प्रक्रिया 

स्पाउस वीजा एक तरह का परमिट है (Spouse Open Work Permit Canada), जो आपको किसी भी देश में रहने की इजाजत देता है। स्पाउस वीजा को फिलहाल दुनिया के 35 देशों में स्वीकार किया गया हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी या काॅमन-लाॅ पार्टनर के साथ रहते हैं, तो आप कनाडा में लाइफ पार्टनर के लिए ओपन वर्क परमिट के लिए पात्र हैं। 

अगर आप कनाडा जाना चाहते हैं तो आपके पास Canada medical test का रिपोर्ट होना अनिवार्य है। 


इसे पढ़ें: Super Visa Canada: कनाडा सुपर वीजा कैसे काम करता है ?

जीवनसाथी के लिए कनाडा ओपन वर्क परमिट के लिए क्या जरुरी है? 

1. आपके रिश्ते की स्थिति

जीवनसाथी के लिए कनाडा ओपन वर्क परमिट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको कानूनी रुप से विवाहित होना चाहिए, या कम से कम एक साल तक वैवाहिक रिश्ते में साथ रहना पड़ेगा। या आपके पास आपके विवाह से संबंधित सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

2. लाइफ-पार्टनर की स्थिति की वैधता (Validity) 

आपके जीवनसाथी या काॅमन-लाॅ पार्टनर के पास मान्य वर्क परमिट या स्टडी परमिट होना चाहिए या स्थिति की बहाली के लिए पात्र होना चाहिए। साथ ही उनके पास एक कंपनी का प्रस्ताव पत्र भी होना चाहिए, जिसे राष्ट्रीय व्यवसाय वर्गीकरण (NOC) द्वारा एक कुशल व्यवसाय के रुप में वर्गीकृत किया गया हो या एक निर्दिष्ट शिक्षण संस्थान में पूर्णकालिक छात्र होना चाहिए। 

3. कनाडा के अंदर से आवेदन करना 

आपको कनाडा में शारिरक रुप से मौजूद होना पड़ेगा और आपके पास वैध अस्थायी निवासी का दर्जा होना चाहिए। जिसका मतलब है कि आपके पास मान्य विजिटर वीजा, वर्क परमिट या स्टडी परमिट होना चाहिए। 

4. खुद का समर्थन करने के लिए वित्तीय क्षमता

सबसे महत्वपूर्ण ये है कि कनाडा में पति/पत्नी ओपन वर्क परमिट आवश्यकताओं में से एक है और अपने आश्रितों का समर्थन करने के लिए वित्तीय संसाधन का पर्याप्त मात्रा में होना जरुरी है। यही नहीं, आपको अपने वित्तीय संसाधनों का प्रमाण भी देना होगा, जैसे बैंक विवरण (bank statement), रोजगार पत्र (job offer letter) या आयकर रिटर्न (income tax return) देना जरुरी है। 

5. आपराधिक रिकार्ड

सबसे जरुरी चीज ये है कि, आपका और आपके जीवनसाथी का कोई अपराधिक रिकोर्ड नहीं होना चाहिए। या आपने कभी कनाडाई आव्रजन नियमों का गंभीर रुप से उल्लंघन नहीं किया हो। 

6. चिकित्सा परीक्षण (Medical test) 

चिकित्सा परीक्षण (medical test) इसलिए जरुरी है क्योंकि अगर आपको कोई बिमारी होगा तो सभी लोगों को फैल सकता है, जिसकी वजह से सारे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको मेडिकल टेस्ट करवाना बहुत जरुरी है। 

7. आवेदन फीस 

आपको आपके लाइफ पार्टनर के लिए कनाडा ओपन वर्क परमिट प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन फीस जमा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। ओपन वर्क परमिट की अवधि कनाडा में आपके जीवनसाथी की स्थिति पर भी निर्भर करता है। 

8. कनाडा स्पाउस ओपन वर्क परमिट के लाभ
  • आसानी से नौकरी खोज सकते हैं। 
  •  घरेलू आय में अच्छा योगदान हो सकता है। 
  • बेहतर संस्कृति अनुभव होते हैं। 
  • करियर में बेहतर विकास होता है।
  • भाषा कौशल में काफी सुधार होता है।
  • स्थायी निवासी बन सकते हैं। 
  • सामाजिक लाभ मिलते हैं। 
  • जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार होते हैं। 
  • नेटवर्किंग के अच्छे अवसर मिलते हैं। 
9. स्पाउस ओपन वर्क परमिट के लिए जरुरी दस्तावेज 

स्पाउस ओपन वर्क परमिट के लिए जरुरी दस्तावेज नीचे दिए गए हैं: 

  • विवाह प्रमाणपत्र या सामान्य-कानून संबंध का प्रूफ
  • कनाडा में वैध स्थिति का प्रूफ
  • कनाडा में पति/पत्नी या कॉमन-लॉ पार्टनर की स्थिति का प्रूफ
  • आवेदन पत्र
  • आवेदन फीस 
  • अन्य दस्तावेज


जरुर पढ़ें: Canada student visa requirements: इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *