मेडिकल की पढ़ाई के लिए दुनिया के टॉप 5 कॉलेज कौन से हैं?

मेडिकल-की-पढ़ाई-के-लिए-दुनिया-के-टॉप-5-कॉलेज-कौन-सा-है

डाॅक्टर बनने के लिए काफी लंबी पढ़ाई और प्रैक्टिस की जरुरत पड़ती है | अगर मेडिकल की पढ़ाई की बात करें तो दिमाग में ये सवाल आता है कि, आखिर कहां से पढ़ाई करें | दुनिया की कुछ Top University ऐसी हैं जो मेडिकल की पढ़ाई बहुत अच्छे तरीके से करवाती है |

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो पूरी दुनिया में सबसे अच्छा मेडिकल काॅलेज हार्वर्ड मेडिकल स्कूल है जो कि USA में स्थित है | इस University का लक्ष्य क्वालिटी एजुकेशन के साथ अच्छा माहौल प्रदान करना है | इसने Quality की वजह से दुनिया भर में टाॅप मेडिकल काॅलेज में हाई रैंक प्राप्त की है|

मेडिकल से जुड़े फील्ड जैसे की (MBBS) की बात करें तो रशिया को इस शिक्षा के लिए सबसे कम खर्च वाले देश माना जाता है | रशिया में ज्यादातर सभी यूनिवर्सिटी इंग्लिश माध्यम में ही एजुकेशन देती है | यहीं नहीं आपको ये भी जानना जरुरी है कि कौन से ऐसे देश जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को देते हैं फ्री एजुकेशन |

चलिए जानते हैं मेडिकल की पढ़ाई के लिए दुनिया के टॉप 5 कॉलेज

1. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (Harvard Medical School) (USA)

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1782 में हुई थी | इनके मेडिकल प्रोग्राम का फोकस पोषण की समस्याओं से जूझ रहें लोगों की हेल्प करने में होता है| इस यूनिवर्सिटी का गोल क्वालिटी एजुकेशन के लिए अच्छा माहौल पैदा करना है | इसकी इन्हीं विशेषताओं के कारण ही दुनिया भर में इसने टाॅप मेडिकल काॅलेज में हाई रैंक प्राप्त की है |

वहीं, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एमडी प्रोग्राम में प्रवेश अत्यधिक चयनात्मक है | रास्ते के पाठयक्रम में 135 स्थानों और एचएसटी कार्यक्रम में 30 स्थानों के साथ प्रत्येक आने वाली क्लाश के लिए कुल 165 स्थान हैं | हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में एक भारतीय को एडमिशन लेने के लिए CBSE/ICICI बोर्ड में न्यूनतम 70% होना चाहिए |

वहीं, प्री-मेडिकल कोर्स के रुप में जीव विज्ञान, रयायन विज्ञान या चिकित्सा से जुड़े फील्ड में बैचलर की डिग्री जरुरी है | MCAT और NEET टेस्ट स्कोर भी होना जुरुरी है |

2. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल (Oxford University Medical School)

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ मेडिसिन गहरी रिसर्च के साथ अच्छा खासा एजुकेशन प्रोग्राम प्रदान करता है | इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अपनी नाॅलेज को और बढ़ाने के लिए यहां की लैब में रिसर्च करते हैं |

यह पाठ्यक्रम एक गहन चार वर्षीय चिकित्सा पाठ्यक्रम है और इसे उन स्नातकों के लिए डिजाइन किया गया है जो अनुप्रयुक्त या प्रायोगिक विज्ञान में प्रशिक्षित हैं | हमारी मानक-प्रवेश चिकित्सा डिग्री के बारे में जानने के लिए A100 पृष्ठ पर जाएं |

3. स्टैनफोर्ड मेडिसिन (Stanford Medicine) (USA)

दुनिया की टाॅप मेडिकल काॅलेज की लिस्ट में शामिल तमाम यूनिवर्सिटी में से स्टैनफोर्ड मेडिसिन अगले स्थान पर है | मेडिकल में आगे रहने वाली यह यूनिवर्सिटी रिसर्च स्टडी की सुविधा देती है |

मेडिकल फील्ड में आने वाले स्टूडेंट्स को स्किल पूर्ण और संपन्न बनाने में भी यह अहम भूमिका निभाती है | इस यूनिवर्सिटी का ताल्लुक स्टैनपोर्ड हेल्थकेयर और स्टैनफोर्ड बच्चों के स्वास्थ्य से है | ये दोनों ही इंस्टीट्यूट चाइल्ड केयर, न्यूरो और कार्डियोलाॅजी और प्रेंग्रेंसी केयर के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध हैं |

4. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज (UK)

यूनाइटेड किंगडम में स्थित यह कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज दो मेडिकल कोर्स प्रदान करता है | 1st स्टैंडर्ड कोर्स है, और 2nd ग्रेजुएट कोर्स है | मेडिकल प्रोग्राम उन स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है जो मेडिकल फील्ड और रिसर्च में ज्यादा रुचि रखते हैं | स्टूडेंट्स इस कोर्स में रिसर्च और प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं | कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में 140 देशों से 20,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं | 

5. जाॅन हाॅकिंग यूनिवर्सिटी 

जाॅन हाॅकिंग यूनिवर्सिटी एजूकेशन और लर्निंग के लिए इंटीग्रेटेड अप्रोच में विश्वास रखती है | इस यूनिवर्सिटी का ये मेडिकल स्कूल दुनिया भर के टाॅप मेडिकल काॅलेजों में से एक है | ये स्कूल एक फ्लेक्सिबल पाठ्यक्रम और एक्सपोजर ऑफ काॅन्सेप्ट को चुनने के लिए एमडी और डाॅक्टरेट प्रोग्राम की एक श्रंखला प्रदान करता है | 


और पढ़ें: आखिर विदेश में पढ़ाई के बाद वर्क परमिट कैसे मिलेगा ?

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *