12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई कैसे करें ?

अगर आप क्वालिटी एजुकेशन के साथ विदेश में पढ़ना चाहते हैं | तो कनाडा में पढ़ाई करना एक अच्छा विकल्प है | 12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई करने के लिए बहुत अच्छा शिक्षा प्रणाली है | और सुरक्षित वातावरण के साथ यहां वीजा प्राप्त करना भी बहुत आसान है | यहां 12th के बाद कनाडा में पढ़ने के लिए बहुत अच्छी-अच्छी यूनिवर्सिटी है | जो स्काॅलरशिप भी प्रदान करती है | 

आपको बता दें, कनाडा में स्कूली लेवल से लेकर पीएचडी तक के बेहतरीन विकल्प हैं | अच्छे पैसे कमाने के लिए छात्रों को कनाडा में ऑन-कैंपस या ऑफ-कैंपस काम करना एक आम बात है | यहां नौकरी के भी बेहतर अवसर प्रदान किए जाते हैं | इस ब्लाॅग में हम आपको बताएंगे कि 12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई कैसे की जाती है | आप में से बहुत सारे लोग ये भी सोच रहें होंगे कि आखिर कनाडा में MBA कोर्स कैसे करें | तो अब चिंता की जरुरत नहीं है आप इस ब्लू लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |  

इसे पढ़ें: कनाडा की पढ़ाई फायदेमंद है, क्या है इसके पीछे की वजह?

12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई करने का शानदार टिप्स  

1. 12th के बाद पढ़ाई के लिए कनाडा ही क्यों ? 

यहां आपको 12th के बाद कनाडा में पढ़ाई क्यों करनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी जा रही है | जिसे आपको जानना बेहद जरुरी है | 

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी: कनाडा की यूनिवर्सिटीज दुनिया की कुछ सबसे फेमस यूनिवर्सिटीज में से एक हैं | यहां की कई यूनिवर्सिटीज जैसे टोरंटो यूनिवर्सिटी, मैकगिल यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी वैश्विक रैंकिंग में टाॅप 100 यूनिवर्सिटी में शामिल है | 
  • अच्छी वहनीय लागत पर शैक्षणिक उत्कृष्टता: अमेरिका और यूके की यूनिवर्सिटीज की तुलना में कनाडा के यूनिवर्सिटी समान रुप से अच्छे अवसर प्रदान करते हैं | और साथ ही ऐसे कोर्स भी प्रदान करते हैं जो बहुत किफायती लागत पर अकादमिक रुप से शानदार हैं | 
  • पढ़ते हुए काम कर सकते हैं : जब आप सिखने के फेज में होते हैं या फिर सीखते हैं तो कनाडा कमाई का अच्छा विकल्प देता है | ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय छात्र वर्क परमिट के लिए आवेदन करते हैं और जीवन यापन की लागत को पूरा करने के लिए अपनी डिग्री हासिल करने के साथ काम करते हैं | 
  • जीवंत और विविध: कनाडा की संस्कृति विविध और गतिशील है | कैंपस लाइफ भी बेहद जीवंत और सुरक्षित है | यही नहीं आपको ऐसे लोगों के साथ जुड़ने का अवसर होगा जो दुनिया भर से विभिन्न दृष्टिकोण देते हैं | 
  • अंतरराष्ट्रीय छात्रों की भरमार: कनाडा में लगभग 50 लाख से ऊपर अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स रहते हैं | 12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई करने का निर्णय उन छात्रों का आशाजनक निर्णय होता है | 

2. कनाडा की शिक्षा प्रणाली कैसी है?

यह कोई रहस्य की बात नहीं है कि कनाडा अपनी एडवांस्ड शिक्षा नीति के लिए विदेशी या अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के बीच फेमस है | कनाडा दुनिया में पढ़ाई के लिए सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है | वैश्विक स्तर सुविधाओं के अलावा स्किल्ड और अनुभवी फैकल्टी, कनाडा के काॅलेज एक सुरम्य पृष्ठभूमि कोर्स के दौरान या बाद में काम करने का मौका एक सुखद पड़ोस और छात्रों के लिए स्वास्थ्य देखभाल लाभ प्रदान करते हैं |

वहीं स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद काम खोजने के लिए एक वैध स्टडी परमिट प्रायप्त है | क्योंकि अलग से वर्क परमिट की आवश्यकता नहीं है | अगर आप कुछ वर्षों तक रहने का इरादा रखते हैं, तो आपको वर्क वीजा के लिए आवेदन करना होगा | 

3.  कनाडा की टाॅप यूनिवर्सिटीज 

12th के बाद कनाडा में पढ़ाई करने की अपनी योजना बनाते समय अपने चुने हुए जगह में शीर्ष शिक्षा संस्थान और उनके संभावित प्रस्तावों पर अच्छी तरह से शोध करना महत्वपूर्ण है | नीचे दी गई टेबल में हमने कनाडा में शीर्ष यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बताई है |

  • टोरंटो यूनिवर्सिटी कनाडा में पढ़ाई में 34 रैंक पर है | 
  • मैकगिल यूनिवर्सिटी का रैंक 31 है | 
  • ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी 47 रैंक पर आता है | 
  • माॅन्ट्रियल यूनिवर्सिटी 116 रैंक पर है | 
  • अल्बर्टा यूनिवर्सिटी 110 रैंक पर आता है | 
  • मैकमास्टर यूनिवर्सिटी 152 रैंक पर है | 
  • ओटावा यूनिवर्सिटी 237 रैंक पर आता है | 
  • कैलगरी यूनिवर्सिटी 242 रैंक पर आता है | 
  • वाटरलू यूनिवर्सिटी 154 रैंक पर है | 
  • वेस्टर्न यूनिवर्सिटी 172 रैंक पर आता है | 
  • डलहौजी यूनिवर्सिटी 308 रैंक पर है | 
  • यूनिवर्सिटी लवली 433 रैंक पर आता है | 
  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी 246 रैंक पर है | 
  • साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी 328 रैंक पर आता है | 
  • मैनिटोबा यूनिवर्सिटी 651-700 रैंक पर है |
4. 12वीं के बाद कनाडा में पढ़ने के लिए कोर्सेज

कनाडा अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में विदेशी छात्रों को स्वीकार करता है | फुल टाइम प्रोग्राम्स के अलावा, कनाडा के यूनिवर्सिटी डिप्लोमा प्रोग्राम्स (1-3 वर्ष), पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स (1-2 वर्ष), सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स और वोकेशनल ट्रोनिंग प्रोग्राम्स (1 वर्ष) प्रदान करते हैं | कनाडा में मौजूद अंडरग्रेजुएट कोर्सेज नीचे दिए गए हैं जिन्हें आप 12वीं के बाद कनाडा में कर सकते हैं | 

  • BBA in Aviation
  • BBA in HR Management
  • BBA in Accounting
  • BBA in Finance
  • BBA in Retail Management
  • Hotel Management
  • BBA Marketing
  • Cost Accounting, CA, CS
  • Animation And Multimedia Courses
  • Journalism
  • BCom, BCA, BA LLB
  • Bachelor of Engineering
  • BTech
  • Bachelor of Architecture (B.Arch)
  • Bachelor of Science
  • BHMCT (Bachelor of Hotel Management and Catering Technology)
  • B.Sc in Culinary Arts
  • B.Sc Food Technology
  • B.Sc in Home Science
  • Bachelor of Event Management
  • Bachelor of Hotel Management
  • Hospitality Management Courses
5. 12th के बाद कनाडा में डिप्लोमा कोर्सेज
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Computer Engineering
  • Diploma in Automotive Engineering
  • Diploma in Electronic & Communication
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Aeronautics Engineering
  •  Diploma courses related to Computers and programming
  • Nursing related Diploma courses
  • Air hostess/Steward Diploma Courses
  • Diploma courses to become a gym instructor
  • Diploma in Medical Lab Technology
  • Diploma in Radiography
  • Diploma in Dialysis Technology
  • Diploma in X-Ray Technology
  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Audiology and speech therapy
  • Diploma in Anesthesia Technology
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Acting and Anchoring
  • Diploma in VJ, RJ and Anchoring
  • Diploma in Yoga Education
  • Diploma in fashion Technology
  • Diploma in Apparel Design
  • Diploma in Culinary Arts

इसे पढ़ें: जानिए 7 ऐसे देश जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को देते हैं फ्री एजुकेशन

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 104

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *