How to apply for Canada Visitor Visa: इन प्रक्रियाओं का करें पालन 

How to apply for Canada Visitor Visa: इन प्रक्रियाओं का करें पालन 

कनाडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है और अगर आप भी कनाडा जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कनाडा के विजिटर वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। लेकिन ये जानना बेहद जरुरी है कि, कनाडा विजिटर वीजा के लिए अप्लाई कैसे करें (How to apply for Canada Visitor Visa)। 

आपको बता दें, साल 2019 में कनाडा खुद को सबसे बड़े पर्यटन उद्योग के रूप में पेश कर चुका है। यहां की मनमोहक प्राकृतिक समुद्र तट, बेहतरीन उत्तरी रोशनी और अनोखे शहरी जीवन ने ग्रह पर एक असाधारण और अविस्मरणीय स्थान बना दिया है। हर साल लाखों लोग परिवार, दोस्त या रिश्तेदार से मिलने कनाडा जाते हैं। इसलिए कनाडा विजिटर वीजा के लिए आवेदन करना बहुत जरुरी है। कनाडा विजिटर वीजा को अस्थायी निवासी वीजा भी कहते है। ये एक आधिकारिक अनुमति है जो विदेशी नागरिकों को कनाडा में प्रवेश करने की इजाजत देता है। 

अगर आप कनाडा में जाॅब करना चाहते हैं तो दिए गए इस लिंक Canada Job Vacancies पर क्लिक करके सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। 


इसे पढ़ें: Canada Study Permit Processing Time: ये है पूरी प्रक्रिया 

कनाडा विजिटर वीजा के लिए अप्लाई कैसै करें? 

1. कनाडा विजिटर वीजा क्या है? 

कनाडा विजिटर वीजा को अस्थायी निवासी वीजा (Temporary Resident Visa) कहा जाता है। यह कनाडा के वीजा कार्यालय द्वारा जारी किया गया एक ऑफिशियल पेपर है, जिसे आपके पासपोर्ट में ये दिखाने के लिए रखा जाता है कि, आपने एक अस्थायी निवासी के तौर पर कनाडा में प्रवेश करने के लिए जरुरतों को पूरा किया है। 

2. कनाडा विजिटर वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए ये steps 

कनाडा विजिटर वीजा के लिए आवेदन करने के लिए मुख्य steps नीचे दिए गए हैं:

  • सबसे पहले ये तय करें कि ऑनलाइन आवेदन करना है या कागज पर करना है। 
  • विजिटर वीजा के लिए पात्रता प्रदर्शित करने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें। 
  • एप्लीकेशन फाॅर्म को सही ढंग से भरें और मांगे गए सभी दस्तावेज को जमा करें। 
  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो अपनी ई-मेल आईडी और दिए गए कोड को दर्ज करके आईआरसीसी पोर्टल पर एक खाता बनाएं।
  • अगर आप ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आवेदन को निकटतम वीजा आवेदन केंद्र पर भेजें।
  • इसके बाद अपना वीजा आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अपना बायोमेट्रिक्स निकट के वीजा एप्लीकेशन सेंटर पर जमा करें।

3. कनाडा विजिटर वीजा के लिए क्या है जरुरी?

  • सबसे पहले आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए जो कि 6 महीने तक मान्य हो। 
  • पिछले 6 महीने का bank statement और passbook होना अनिवार्य है।
  • कैंडिडेट के पास job, designation, salary आदि का प्रूफ होना बेहद जरुरी है। 
  • कनाडा वीजा का आवेदन पत्र (Application Form) भी होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट की दो हाल की तस्वीरें, जिसके पीछे उनका नाम और जन्मतिथि (DOB) लिखा हो। 
  • कनाडा की यात्रा खर्च करने की वित्तीय क्षमता का प्रमाण (Financial capability proof) होना अति आवश्यक है।  
  • कैंडिडेट के पास एक मेडिकल रिपोर्ट भी होना चाहिए। 
  • पिछले 2 सालों के आयकर रिटर्न के प्रति (Copy of income tax return) होना बेहद जरुरी है।

4. कनाडा विजिटर वीजा के आवेदन की स्थिति को ट्रैक कैसे करें?

किसी आवेदन को प्रोसेस होने में कम से कम 12 दिन तक का समय लगता है। नीचे दिए गए steps को फाॅलो करके आप अपने आवेदन का status ऑनलाइन जांच सकते हैं: 

  • सबसे पहले कनाडा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • Menu में इमिग्रेशन और सिटीजनशिप पर टैप करें। 
  • मेरे आवेदन पर click करें और फिर अपने आवेदन की स्थिति जांचे। 
  • Menu से विजिटर वीजा को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपना आवेदन मोड सेलेक्ट करें (अगर ऑफलाइन मोड चुना है तो अपने आवेदन को अपने खाते से लिंक करें)
  • इसके बाद अपना स्टेटस जांचें। 

5. कनाडा विजिटर वीजा की लागत क्या है? 

विजिटर वीजा के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 100 CAD का आवेदन शुल्क देना पड़ता है। यदि पांच या अधिक सदस्यों वाला परिवार एक ही समय और स्थान पर वीजा के लिए आवेदन करता है, तो आवेदन शुल्क 500 CAD देना पड़ता है।

आवेदन फीस के अलावा, प्रत्येक उम्मीदवार को 85 CAD का बायोमेट्रिक्स शुल्क का भुगतान करना जरुरी है। अगर 2 या अधिक सदस्यों वाला परिवार एक ही समय और स्थान पर वीजा के लिए अप्लाई करता है, तो बायोमेट्रिक्स शुल्क 170 CAD होगा।

और पढ़ें: Canada Visa Time: कनाडा वीजा बनने में कितना समय लगता है?

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 718

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *