Canada Visa Application Status: ऐसे प्राप्त करते रहें सभी जानकारियां

कनाडा जाने के लिए आपको हर छोटी जानकारियां प्राप्त करनी होगी। ताकि वीजा प्राप्ति में कोई गलतियां न हों। इसमें आपको कई स्टेप बय स्टेप सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। लेकिन इन सभी प्रक्रियाओं पर ये निर्भर करता है। कि आपको किस वीजा की आवश्यकता है। यदि आप कनाडा नौकरी के लिए जा रहे हैं। तो आपको Canada Work Permit From India से प्राप्त करना होगा। वहीं, इस ब्लॉग में Canada Visa Application Status कैसे चेक करें। इसकी भी जानकारी प्राप्त करने। 

इसकी भी जानकारी लें: 2 Year Work Permit Canada: इन तरीकों को सही से समझें 

एप्लीकेशन ट्रैक प्रक्रिया 

जब आप कनाडा वीजा एप्लीकेशन सबमिट करने हैं। तब आपके मन में यही इच्छा होती है। कि आपकी एप्लीकेशन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है। तो अब इसकी भी सुविधा उपलब्ध है। जी हां, अब आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस की भी जांच कर सकते हैं। जिसके लिए आपको IRCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी। 

एप्लीकेशन सेंटर

आप इस IRCC वेबसाइट का उपयोग तब ही कर सकते हैं। जब कनाडा वीजा एप्लीकेशन सेंटर में आवेदन और पासपोर्ट जमा कर दिया है। जिसके बाद आपको एक ट्रैकिंग नंबर दी जाएगी। जसमें आपको एक रासित भी दी जाएगी। इसमें आवेदन और पासपोर्ट के वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलेगी। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

वेबसाइट से प्राप्त करें जानकारी 

आपको बता दें, यदि अपने वीजा आवेदन IRCC की वेबसाइट पर जमा की है। तो Canada Visa Application Status की जानकारी इसी साइट पर प्राप्त होगी। जहां आप ऑनलाइन माध्यम से इसकी जांच कर सकते हैं। जिसमें आपको “आवेदन ट्रैक करें” ऑप्शन को क्लिक करना होगा। जिसमें आपको ट्रैकिंग नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपको पासपोर्ट की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल हो जाएगी। 

ट्रैक करने की प्रक्रिया 

यदि आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसमें आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी। आपको IRCC के वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आप वेब चैट, हेल्पलाइन नंबर या ईमेल की मदद ले सकते हैं। पासपोर्ट और एप्लीकेशन को ट्रैक करने के लिए रसीद पर ट्रैकिंग नंबर दी जाती है। इस ट्रैकिंग नंबर और बिरथ डेट को सबमिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Apply For Jobs in Canada : इन सेक्टरों में मिलेगी अधिक सैलरी

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. कनाडा ट्रिप पर कब जाना चाहिए?

    यदि आप कनाडा फॅमिली ट्रिप पर जाना चाहते हैं। तो आपको कुछ ऐसे महीने में जाना चाहिए। जब सबसे अच्छा मौसम रहता है। जैसे कि:
    1. मई
    2. जून
    3. जुलाई 
    4. अगस्त
    इन महीनों में कनाडा में सबसे अधिक टूरिस्ट आते हैं।

    2. कनाडा में कम ठंड कब होती है?

    यदि आपको कनाडा में कम ठंड के समय जाना है। तो आप दिसंबर से लेकर फरवरी तक के महीने में जा सकते हैं। और वहां की वादियों का आनंद ले सकते हैं। 

    3. फ्लाइट में नई दिल्ली से टोरंटो जाने में कितना समय लग सकता है?

    यदि आपने नॉन-स्टॉप फ्लाइट बुक की है। तो नई दिल्ली से टोरंटो जाने में लगभग 14 से 15 घंटे का समय लग सकता है। हालांकि, ये समय पर भी निर्भर कर सकता है। 

    4. कनाडा के कौन से शहर में सबसे अच्छा मौसम रहता है?

    आपको कनाडा के शहर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सबसे अच्छा मौसम रहता है। जहां आप घूमने जा सकते हैं। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 298

    2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *