कनाडा स्टडी वीजा क्या है, कैसे मिलेगा Study वीजा (Canada study visa)?

कनाडा स्टडी वीजा क्या है, कैसे मिलेगा Study वीजा (Canada study visa)?

कनाडा के शानदार एजुकेशन सिस्टम, अच्छे इंस्टिट्यूशन और सेफ वातावरण के कारण हम में से बहुत लोग कनाडा में एजुकेशन प्राप्त करने के सपने देखते हैं। 

कनाडा स्टडी वीजा (Canada study visa) आपको कनाडा में ट्रैवल करने और स्टडी करने की अनुमति देता है। 2022 के एक डेटा के मुताबिक कनाडा दुनिया के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में से 30 विश्वविद्यालयों का घर है। कनाडा में स्टडी करने का विकल्प चुनने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। इनमें से एक बड़ी संख्या में स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा में ही रुक जाते हैं। 
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कनाडा में नौकरी करने के लिए Work Permit कैसे मिलेगा, तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं। अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो कनाडा आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। क्योंकि कनाडा में अच्छी क्वालिटी की शिक्षा प्रदान की जाती है। अगर आप कनाडा में पढ़ना चाहते हैं लेकिन कहां और कैसे शुरू करें यह नहीं जानते, तो यहां पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे।


इसे पढ़ें: (Canada PR) कनाडा पीआर क्या है, कैसे करें अप्लाई ?

जानिए कनाडा पढ़ने के लिए कैसे लें स्टडी वीजा

1. कनाडा पढ़ाई के लिए स्टूडेंट की पसंदीदा जगह है

कनाडा आज के युवाओं के लिए विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। जहां लाखों युवा बैचलर्स, मास्टर, डिप्लोमा कोर्स करने के लिए जाते हैं। इसके अलावा, कनाडा में पढ़ाई करने की एक खास वजह ये भी है कि यहां ट्यूशन फीस ज्यादा महंगी नहीं है। यहां की पाॅकेट-फ्रेंडली ट्यूशन फीस स्टूडेंट को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। हर साल कनाडा में दुनियाभर से स्टूडेंट स्टडी के लिए आते हैं। कनाडा में बेहतर शिक्षा प्रणाली और सुरक्षित वातावरण के साथ यहां की टाॅप यूनिवर्सिटी बहुत सारे स्टूडेंट के आने का मुख्य वजह बन रही है। यही नहीं, कनाडा महिलाओं और छात्र यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है। कनाडा की यूनिवर्सिटी अपने विदेशी छात्रों की सेफ्टी के लिए काफी सचेत रहती हैं। 

2. कनाडा में स्टडी के लिए अप्लाई कैसे करें ?

एडमिशन प्रक्रिया स्टार्ट करने से पहले एप्लीकेशन भेजते समय कोई अहम चीज छुटनी नहीं चाहिए, इसके लिए बहुत सावधानी से हर स्टेप्स फाॅलो करें। कनाडा में पढ़ाई प्राप्त करने की योजना बनाते समय आपको नीचे दी गई निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ेंगा।

  • उपयुक्त कोर्स और विश्वविद्यालय खोजें

आपके इंटरेस्ट से रिलेटेड फील्ड में मौजूद डिप्लोमा और डिग्री प्रोग्राम के साथ-साथ उन्हें प्रदान करने वाली यूनिवर्सिटी की अच्छी तरह से खोज करें। कनाडा विभिन्न विशिष्टताओं जैसे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, मानविकी और वाणिज्य में अपने महत्वपूर्ण कोर्सेज के लिए विश्व स्तर (World level) पर जाना जाता है। अगर आप टाॅप यूनिवर्सिटी और कोर्स को नहीं चुन पा रहे हैं तो आप इस ब्लाॅग को पढ़कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • कागजी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

कनाडा में एजुकेशन के लिए अप्लाई करना एक लंबी प्रक्रिया होती है इसलिए आपको अप्लाई जल्द से जल्द शुरु करना चाहिए। कुछ मूल एप्लिकेशन जरुरतों में आपके एकेडमिक रिकाॅर्ड की ट्रांसक्रिप्ट या मार्कशीट, लैंग्वेज टेस्ट स्कोर (कनाडा के लिए IELTS स्कोर), प्रेरणा पत्र, सिफारिश के पत्र (LOR), Statement of purpose (SOP), शामिल है।

  • प्रवेश आवश्यकताओं के साथ खुद को परिचित कराएं    

जब आप अपने लिए सही कोर्स का चयन कर लेते हैं उसके बाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई प्रवेश आवश्यकताओं को पढ़ें। एजुकेशन से रिलेटेड Specification, जाॅब एक्सपीरियंस से रिलेटेड मानदंड आदि बहुत जरुरी है। 

  • एप्लीकेशन फाॅर्म और सबमिशन फाॅर्म

कनाडा के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय एक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया का संचालन करते हैं। जहां उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक विविरण भरने की आवश्यकता होती है। 

  • वीजा एप्लीकेशन के लिए तैयार रहें 

 जब आपका एप्लीकेशन यूनिवर्सिटी द्वारा सफलतापूर्वक स्वीकार किया जाता है। तब आप अपने वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में लगभग 60 दिन लगते हैं, जिसमें कई दस्तावेजों की मांग की जाती है। इसलिए वीजा अप्लाई जल्द से जल्द शुरु करना बेहतर होता है।  

3. स्टडी वीजा अप्लाई करने के लिए क्या करना चाहिए ?

भारत के छात्रों को कनाडा का स्टडी वीजा प्राप्त करने के लिए सिटिजन और इमिग्रेशन (CIC) के लिए आवेदन करना पड़ेगा, जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को परमिट करने वाला मुख्य विभाग है। 

          दो तरीके से एजुकेशन वीजा के लिए अप्लाई किया जा सकता है। 

  • नियमित शिक्षा परमिट आवेदन प्रक्रिया
  • स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम
4. कनाडा स्टडी वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
  • बैंक विवरण 
5. कनाडा में पढ़ने के लिए बेस्ट शहर कौन सा है ?

कनाडा दुनिया के सबसे विविध, समावेशी और खूबसूरत देशों में से एक है। देश एजुकेशन और हेल्थ सेवा जैसी आवश्यक सेवाओं को महत्व देता है, यही वजह है कि आप कनाडा के हर शहर में एक कॉलेज पा सकते हैं। यहां कनाडा के सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट दी गई है: 

  • टोरंटो
  • मॉन्ट्रियल
  • वैंकूवर
  • ओटावा
  • क्यूबेक
  • एडमंटन
6. कनाडा के टाॅप यूनिवर्सिटी 

कनाडा के टाॅप यूनिवर्सिटी इस प्रकार है: 

  • टोरोन्टो विश्वविद्यालय
  • मैकगिल विश्वविद्यालय
  • ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
  • मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय
  • अल्बर्टा विश्वविद्यालय
  • मैकमास्टर विश्वविद्यालय
  • ओटावा विश्वविद्यालय
  • कैलगरी विश्वविद्यालय
  • वाटरलू विश्वविद्यालय


जरुर पढ़ें: (Short term courses in Canada) कनाडा में कितने शॉर्ट टर्म कोर्सेज है ?

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 718

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *