कनाडा से फार्मेसी में मास्टरस करना नहीं रहा मुश्किल।

कनाडा से फार्मेसी में मास्टरस करना नहीं रहा मुश्किल।

सभी मां-बाप का चाहत होता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर डाॅक्टर बने और इसके लिए मेडिकल कि डिग्री होना बहुत जरुरी है। अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको ये जानना जरुरी है कि डाॅक्टर के अलावा ऐसे तमाम पोस्ट हैं जिनमें आप कुशल नेतृत्व कर सकते हैं और साथ ही साथ इस क्षेत्र में रोजगार की कमी को भी बड़े आराम से पूरा कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो कनाडा से फार्मेसी में मास्टरस कर सकते हैं। Masters in Pharmacy भी इस क्षेत्र का एक कोर्स है जिसमें दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है। तो आज हम इस ब्लाॅग में आपको कनाडा से फार्मेसी में मास्टरस करना बताएंगे। 

यही नहीं, अगर आपको इसके अलावा दूसरा कोई कोर्स करना है तो आप वो भी कर सकते हैं क्योंकि विदेश में पढ़ाई के विकल्प बहुत सारे हैं। 


जरुर पढ़ें: Videsh Mantralaya किसे कहते है और क्या है इसकी भूमिका

चलिए जानते हैं कनाडा से फार्मेसी में मास्टरस के बारे में

1.  कनाडा से Masters in Pharmacy करने के फायदे
  • बाकी देशों के मुकाबले मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ता है। 
  • अगर आप इस फील्ड में उत्तीर्ण हैं तो आपको पढ़ाई करते वक्त कुछ राशि भी दी जाती है जिससे आप बाहर के देशों में जाकर पढ़ सकें और आपका गुजारा हो पाएं।
  • मेडिकल का फील्ड कई राष्ट्र के मुकाबले बेहतरीन है। 
  • बेहतर कानून के कारण मेडिकल क्षेत्र में किसी प्रकार के गलत काम को बढ़ावा नहीं दिया जाता है।
2. Masters In Pharmacy सिलेबस 

यहां वो सब्जेक्ट दिया गया हैं जिनका आप Masters in Pharmacy करने के वर्षों के दौरान पढ़ाई करेंगे। 

सेमेस्टर 1

  • आधुनिक फार्मास्युटिकल विश्लेषणात्मक तकनीक 
  • दवा वितरण
  • रेगुलेटरी मामले
  • आधुनिक फार्मास्यूटिकल्स

सेमेस्टर 2

  • आणविक भेषज
  •  उन्नत बायोफर्मासिटिक्स
  •  कंप्यूटर एडेड ड्रग डिलीवरी सिस्टम
  • कॉस्मेटिक और कॉस्मेटिक्स

सेमेस्टर3   

  • सेमिनार
  • निबंध

सेमेस्टर4

  • सेमिनार
  • निबंध      
3. कनाडा से Masters in Pharmacy के लिए योग्यता

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के लिए अब्राॅर्ड के स्टूडेंट्स को admission लेने के लिए सबसे पहले अपने सरकारी डॉक्यूमेंट और स्टडी परमिट जमा करने होते हैं। एडमिशन लेने के लिए हमें नीचे दिए गए सभी योग्यताओं की जरुरत पड़ती है।

  • फार्मेसी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा क्लास 12th science stream से पास किया हो। इस कोर्स में प्रवेश के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होते हैं। 
  • मास्टर्स डिग्री के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फार्मेसी में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। 
  • मास्टर्स प्रोग्राम में admission के लिए यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा आयोजित करती हैं। इसके बाद ही आप इन कोर्स के लिए योग्य हो सकते हैं। भारत में हर यूनिवर्सिटी की अपनी अलग प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। 
  • कनाडा में Pharma D के बाद ही छात्र Pharmacist के रूप में काम करने के लिए योग्य होते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए वहां PCAT परीक्षा में अच्छे अंक लाने की ज़रूरत होती है। 
  • कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी जरुरत होती है।
  • कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो भी जमा करने पड़ते हैं।
4. करियर के क्या विकल्प है

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के बाद आपके करियर में बहुत सारे option होगें, जो मैनें नीचे mention किया है। 

  • सामान्य समय, असाधारण रोगों, आपदाओं या स्वास्थ्य रक्षा के लिए फार्मा सेक्टर की जरूरत कभी खत्म नहीं होने वाली है और COVID-19 के बाद से इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ने लगी है।
  • वर्तमान स्थितियां चिकित्सीय परीक्षणों और दवाई उत्पादन के एक नए दौर की शुरुआत के तौर भी देखी जा रही हैं। इस समय तेजी से बढ़ रहे healthcare sector में फार्मा के फील्ड सबसे आगे है।
  • आप सिर्फ फार्मासिस्ट के क्षेत्र तक ही नहीं बल्कि नए दवाइयों का शोध भी कर सकते है और बेहतर जीवन की आशा कर सकते हैं।
5. कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के टॉप कॉलेज /यूनिवर्सिटी

फार्मेसी में मास्टर्स करने के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज नीचे दिए गए हैं। 

  • टोरंटो विश्वविद्यालय
  • अल्बर्टा विश्वविद्यालय
  • वाटरलू विश्वविद्यालय
  • मैनिटोबा विश्वविद्यालय
  • सस्केचेवान विश्वविद्यालय
  • मर्जी
  • कार्लटन विश्वविद्यालय
  • ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय


आपको पढ़ना चाहिए: videsh consultancy: विदेशी कंसल्टेंसी की सहायता और इसके फायदे?

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *