(Canada PR) कनाडा पीआर क्या है, कैसे करें अप्लाई?

(Canada PR) कनाडा पीआर क्या है, कैसे करें अप्लाई

आज के दिनों में Immigration के लिए कनाडा को दुनिया के सबसे अच्छे देशों में से एक माना गया है। कनाडा सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए जाना जाता है। आपको बता दें, Canada PR अब आसानी से मिल जाता है। हाई लेवल एजुकेशन, अपार रोजगार के अवसर और व्यक्तिगत विकास से लेकर गुणवत्तापूर्ण जीवनशैली तक कनाडा बेहतर गुणवत्ता वाले जीवन के लिए सब कुछ प्रदान करता है। 

Terms & Conditions भी एक वजह है कि देश हर साल दुनिया भर से बड़ी संख्या में आप्रवासियों को आमंत्रित करता है। यही नहीं अगर आप कनाडा जाना चाहते हैं तो कनाडा एक्सप्रेस एंट्री के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करके जा सकते हैं। कनाडा में डिग्री प्राप्त करने के बाद, कई स्टूडेंट्स देश में ही रहकर काम करने का निर्णय लेते हैं। जिससे वे देश में स्थायी निवास का विकल्प चुनते हैं। छात्र वीजा धारक से कनाडा पीआर (Canada PR) वीजा धारक बनने के इस परिवर्तन में कई छात्र मदद करते हैं। 


इसे पढ़ें: (Short term courses in Canada) कनाडा में कितने शॉर्ट टर्म कोर्सेज है ?

कनाडा पीआर वीजा अप्लाई करने के तरीके क्या-क्या है ?

1. कनाडा परमानेंट रेजिडेंस (Canada PR) क्या है ? 

कनाडा पीआर वीजा ( Canada PR Visa) उन लोगों को जारी किया जाता है, जो मूल रूप से दूसरे देशों के नागरिक हैं, लेकिन कनाडा के स्थायी निवासी बनना चाहते हैं। कनाडाई पीआर, व्यक्ति को उन अधिकांश सामाजिक और स्वास्थ्य देखभाल लाभों का लाभ उठाने की अनुमति देता है जिनके कनाडाई नागरिक हकदार हैं।

पीआर वीजा निवासियों को देश में कहीं भी काम करने या पढ़ाई करने की अनुमति देता है और कनाडाई कानून उनकी सुरक्षा करता है। कनाडा में एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद पीआर वीजा कैंडिडेट को कनाडाई नागरिकता के लिए अप्लाई करने की अनुमति दी जाती है।

2. कनाडा में पीआर के लिए अप्लाई कैसे करें ? 

भारत से कनाडा पीआर के लिए अप्लाई करने में सक्षम होने के लिए एक कैंडिडेट को देश द्वारा पेश किए जाने वाले अलग-अलग आप्रवासन कार्यक्रमों (Immigration Program) को समझना चाहिए। बेहतर करियर और जीवन की तलाश में हर साल कई भारतीय कनाडा में प्रवास करते हैं। कनाडा द्वारा अभी चलाए जा रहे कुछ आप्रवासन कार्यक्रम यहां दिए गए हैं:

  • संघीय आर्थिक वर्ग
  • पारिवारिक वर्ग प्रायोजन
  • क्यूबेक आप्रवासन
  • बिजनेस आप्रवासन, जिसमें स्टार्ट-अप वीज़ा कार्यक्रम भी शामिल है।
  • प्रांतीय आर्थिक वर्ग
  • अस्थायी निवास से स्थायी निवास में परिवर्तन

एक बार जब कैंडिडेट को यह पता चल जाए कि कौन सा option उनके लिए सबसे उपयुक्त है, तो वे पीआर के लिए किसी भी इमिग्रेशन कंसल्टेंसी कंपनी ( Talent Connected Worldwide ) के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। यहां विचार करने वाली बात यह है कि आव्रजन के प्रकार के आधार पर आवेदन प्रक्रिया की अवधि भिन्न हो सकती है। 

3. कनाडा पीआर के लिए अप्लाई क्यों करें ?
  • जारी किए गए 2022 के रिपोर्ट में 4.4 लाख कनाडा पीआर वीजा
  • 2025 तक 1.5 मिलियन नए पीआर
  • 1 मिलियन नौकरियां 100+ दिनों से खाली पड़ी है।
  • आपके वर्तमान वेतन से 5 से 8 गुना ज्यादा सैलरी प्रदान करता है।
  • यूनिवर्सल हेल्थकेयर सिस्टम
  • आपके बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन सिस्टम
  • सेवानिवृत्ति लाभ (Retirement Profit)
  • कनाडा की नागरिकता पाना सबसे आसान है। 
4. कनाडा परमानेंट रेजिडेंस के लिए डाॅक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वे सभी आधिकारिक दस्तावेज अपने पास रखें, क्योंकि इससे बहुत समय बचाने में मदद मिलती है। हमने स्थायी वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आपके लिए जरुरी सभी डाॅक्यूमेंट्स का एक लिस्ट तैयार किया है जो कि नीचे दिए गए हैं। 

  • एक वैध पासपोर्ट
  • कैंडिडेट के नाम पर धनराशि का प्रमाण (e.g. Bank Statement)
  • शिक्षा क्रेडेंशियल मूल्यांकन (ECA)
  • भाषा परीक्षण स्कोर (language exam score) 
  • प्रांतीय नामांकन प्रमाणपत्र या नामांकन का प्रादेशिक प्रमाणपत्र
  • कनाडा की किसी भी एक कंपनी से acceptance letter
  • विवाह प्रमाणपत्र/तलाक प्रमाणपत्र (Marriage Certificate/Divorce Certificate)
  • जॉब सीकर वैलिडेशन कोड
  • सभी मेडिकल रिपोर्ट
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • वर्तमान की पासपोर्ट साइज तस्वीरें (Present Photograph) 
  • पिछले नियोक्ताओं से सिफारिश पत्र
  • आपका व्यक्तिगत संदर्भ कोड
  • पुलिस सत्यापन रिपोर्ट
5. कनाडा पीआर वीजा लागत

कनाडा पीआर वीजा की लागत: 

  • पीआर वीजा के लिए आवेदन शुल्क – 825 CAD (50,943.94 रुपये)
  • माध्यमिक आवेदक (पति/पत्नी/माता-पिता) के लिए आवेदन शुल्क – 825 CAD (50,943.94 रुपये)
  • प्रत्येक आश्रित बच्चे (22 वर्ष से कम) के लिए आवेदन शुल्क – 225 CAD (13,892.82 रुपये) 
  • स्थायी निवास का अधिकार शुल्क – 500 CAD (30,871.59 रुपये)
  • भाषा प्रवीणता परीक्षण शुल्क (IELTS) – लगभग 15,500 रुपये 
  • मेडिकल जांच शुल्क – लगभग 5,500 रुपये
  • पुलिस सत्यापन शुल्क – लगभग 1000 रुपये 

यह राशि कनाडा की सरकार के द्वारा कभी भी बदली जा सकती है, अप्लाई करने से पहले सरकारी वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें। 


जरुर पढ़ें: भारतीय छात्रों के लिए कनाडा में होटल मैनेजमेंट कोर्सेज (Hotel Management Courses in Canada)


Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *