कनाडा में फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कैसे करें 

कनाडा में फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कैसे करें

कनाडा में फैशन डिजाइनिंग की एक अलग भूमिका है | लोगों का आउटलुक और कैसे दिखते हैं ये उनके सांस्कृतिक और सामाजिक परिवेश में योगदान करते हैं | उनकी प्रतिभा और दृष्टि महत्वपूर्ण रुप से प्रभावित करती है | फैशन एक ग्लैमरस उद्योग है जिसमें अधिकांश रचनात्मक युवा काम करने की इच्छा रखते हैं | हालांकि, उनमें से अधिकांश लोग इस बात से अनजान हैं कि इसमें बहुत मेहनत और त्याग की आश्यकता है | 

कनाडा में फैशन डिजाइनिंग उन लोगों के लिए एक रोमांचकारी क्षेत्र है, जिन्हें फैशन और डिजाइन में इंटरेस्ट है | और बहुत से अवसर बस जब्त किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं | इसलिए संभावनाएं अनंत हैं | चाहे आप डिजाइन का अध्ययन करने के लिए कनाडा जाएं या एक एक्सपीरियंस डिजाइनर के रूप में काम करने जाएं |

वहीं, दूसरी ओर अगर आपको कनाडा में बैचलर डिग्री करने जाना तो वो जगह आपके लिए सबसे सही विकल्प होगा | यह कोर्स किसी व्यक्ति को फैशन इंडस्ट्री में निपुण होने के लिए सभी आवश्यक ज्ञान प्रदान करता है |

इसे पढ़ें: मेडिकल की पढ़ाई के लिए दुनिया के टॉप 5 कॉलेज कौन से हैं?

चलिए जानते है कनाडा में फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कैसे करें 

1. कोर्स डिटेल्स

12 से 18 महीने की अवधि के बीच, फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा एक स्किल आधारित इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स है | जहां डिजाइन और विकास की बारीकियों से लेकर ब्रांड को शुरु करने और बनाए रखने तक सभी पर व्यापक रुप से चर्चा की जाती है | मेहनत और क्रिटिविटी को फैशन इंडस्ट्री का खून माना जाता है | फैशन विचार, संस्कृति अध्ययन, पैटर्न, परिधान डिजाइन और संबंधित विषय पाठ्यक्रम के मुख्य भाग है | इसके अलावा मार्केटिंग, रिटेलिंग, कम्युनिकेशन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सोशल मीडिया से भी निपटा जाता है |

यह कोर्स किसी व्यक्ति को फैशन इंडस्ट्री में निपुण होने के लिए सभी आवश्यक ज्ञान प्रदान करता है | ये स्टूडेंट्स को थ्योरेटिकल नाॅलेज का पालन करने के बजाय अपनी क्रिएटिविटी का पता लगाने के तरीके को सिखाने के बारे में अधिक है |

2. 10th के बाद फैशन डिजाइनिंग में कर सकते है डिप्लोमा 

10th क्लाश की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके पास ज्यादा समय नहीं होगा | यह रेकमेंड की जाती है कि आप अपना हाई स्कूल पास करें और फिर फैशन डिजाइनिंग का कोई भी कोर्स करें | 10th के बाद आप इस समय को तैयारी, अपने काॅलेज का सेलेक्शन, कोर्स का प्रकार और डिग्री में निवेश कर सकते हैं | 10th के बाद फैशन डिजाइनिंग के लिए किसी खास विषय की जरुरत नहीं है और आप 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में स्नातक डिग्री या इस विषय में डिप्लोमा का अध्ययन करने के लिए 10वीं के बाद सीधे आर्ट्स स्ट्रीम का विकल्प चुन सकते हैं | 

3. 12th के बाद फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा

12th क्लाश के बाद सबसे फेमस और चुने हुए डिप्लोमा की लिस्ट नीचे दी गई है: 

  • फैशन टेक्नोलाॅजी में डिप्लोमा
  • फैशन डिजाइन में डिप्लोमा
  • अपैरल डिजाइन में डिप्लोमा
  • ज्वेलरी डिजाइन में डिप्लोमा 
  • फैशन फोटोग्रापी में डिप्लोमा
  • रिटेल मर्चेडाइजिंग में डिप्लोमा 
  • लैदर डिजाइन में डिप्लोमा
  • टेक्सटाइल डिजाइन में डिप्लोमा
  • विजुअल मर्चेडाइजिंग में डिप्लोमा
4. फैशन डिजाइनिंग में क्या है करियर 

फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा अलग-अलग अवसरों के द्वार खोलता है | फैशन डिजाइनिंग में करियर की कई अवसरों में इंडस्ट्रीज में लंबे समय तक चलने की संभावनाएं हैं | जिनमें से कुछ को नीचे में डाला गया है : 

  • फैशन डिजाइनर
  • स्टाइलिस्ट
  • फैशन एंटरप्रेन्योर
  • फैशन इलस्ट्रेटर
  • रिटेल मैनेजर
  • फैशन ब्लाॅगर
  • एक्सेसरी डिजाइनर 
  • माॅडल
  • ब्रांड मैनेजर
  • प्रोडक्ट डेवलपर
  • टेलर
  • फ्रीलांसर
  • लेक्चरर
5. फैशन डिजाइनिंग में वेतन और नौकरियां

आप भी ये सोचते होंगे कि फैशन डिजाइनिंग में अपना डिप्लोमा पूरा करने के बाद आप कितान कमाएंगे या नौकरी के क्या विकल्प है | तो चिंता की बात सारी जानकारी हम आपको नीचे की लिस्ट में देंगे | 

  • फैशन डिजाइनर       4-5 लाख सालाना सैलरी
  • फैशन स्टाइलिस्ट       5-6 लाख सालाना सैलरी
  • क्वालिटी कंट्रोलर        5-6 लाख सालाना सैलरी
  • पैटर्न मेकर                 6-7 लाख सालाना सैलरी
  • विजुअल मर्चेंडाइजर    5-7 लाख सालाना सैलरी

और पढ़ें: आखिर कनाडा में बीटेक की पढ़ाई कैसे करें (Top 5 Questions Answered) 


Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *