कनाडा में MTECH की पढ़ाई कैसे और कहां करें?

कनाडा में MTECH की पढ़ाई कैसे और कहां करें?

कनाडा में पढ़ाई करना हर छात्र का सपना होता है। लेकिन छात्रों को ये जानना बेहद जरुरी है कि, कनाडा में MTECH की पढ़ाई कैसे करें और कहां से करें। आपको बता दें, कनाडा के यूनिवर्सिटी में 1-2 साल के इस कार्यक्रम की पेशकश की बात आती है तो opportunity में कोई कमी नहीं होता है। कनाडा में master of engineering करना आपकी शिक्षा में एक बड़ा निवेश है। कनाडा में कोर्सेज की फीस प्रति वर्ष 11,000 से 60,000 CAD (6,60,086 से 36,00,471 INR) तक हो सकती है। अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो कनाडा में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग करना आपके लिए एक बड़ा कदम है। 

आज के युग में स्टडी अब्राॅर्ड इंडियन स्टूडेंट्स को अलग-अलग इंजीनियरिंग कोर्सेज जैसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर्स, इंजीनियरिंग प्रबंधन, केमिकल इंजीनियरिंग आदि को चुनने में मदद करता है। इसके अलावा अगर आप मेडिकल के स्टूडेंट हैं और कनाडा से फार्मेसी में मास्टरस करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करें। 


इसे पढ़ें: भारतीय स्टूडेंट्स के लिए 12th के बाद विदेश में पढ़ाई के विकल्प

चलिए जानते हैं आखिर कनाडा से ही MTECH की पढ़ाई क्यों करें?

1. MTECH के लिए आखिर कनाडा ही क्यों?

ऐसे कई कारण हैं जिसकी वजह से स्टूडेंट कनाडा, टोरंटो या कनाडा के अन्य शहरों में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग करने का सोचते हैं। सबसे पहला और बड़ी वजह ये है कि स्टूडेंट को इंडस्ट्री में बड़े ब्रैंड्स के साथ इंटर्नशिप और अनुसंधान परियोजनाओं में भाग लेने का अवसर मिलता है। इससे उनके व्यावहारिक ज्ञान को विकसित करने और उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। ये स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल रिलेशन बनाने और नेटवर्क बनाने में मदद करता है। 

2. कनाडा में MTECH के लिए कोर्सेज और फीस

कनाडा में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग के लिए कुछ सबसे फेमस कोर्सेज है जिसकी फीस भी नीचे दी गई है: 

  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग – ₹ 4 से 27 लाख
  • केमिकल इंजीनियरिंग – ₹ 5 से 34 लाख
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – ₹ 7 से 25 लाख
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग – ₹ 8 से 29 लाख
  • इंजीनियरिंग प्रबंधन – ₹ 10 से 28 लाख
  • औद्योगिक इंजीनियरिंग – ₹ 11 से 29 लाख
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग – ₹11 से 34 लाख
  • सिविल इंजीनियरिंग – ₹ 14 से 22 लाख
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग – ₹ 14 से 33 लाख
3. कनाडा में MTECH के लिए सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी

कनाडा में MTECH के लिए सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की लिस्ट और जगह का नाम नीचे दिया गया है: 

  • टोरोन्टो विश्वविद्यालय- टोरंटो, ऑन्टेरियो
  • मैकगिल विश्वविद्यालय- मॉन्ट्रियल, क्यूबेक
  • ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय- वैंकूवर और केलोना, ब्रिटिश कोलंबिया
  • अलबर्टा विश्वविद्यालय- एडमॉन्टन, अल्बर्टा
  • मैकमास्टर विश्वविद्यालय- हैमिल्टन, ओंटारियो
  • वाटरलू विश्वविद्यालय – वाटरलू, ओंटारियो
  • कैलगरी विश्वविद्यालय- कैलगरी, अलबर्टा
  • क्वींस यूनिवर्सिटी- किंग्स्टन, ओंटारियो
  • डलहौजी विश्वविद्यालय- हैलिफैक्स, नोवा स्कोटिया
4. कनाडा में MTECH के लिए कैसे अप्लाई करें?

कनाडा में MTECH करने के लिए कैसे अप्लाई करें उसके बारे में नीचे दिया गया है। लेकिन अप्लाई करने से पहले यूनिवर्सिटी के बारे में अच्छे से पढ़ें फिर अप्लाई करें। 

  • इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग में चार साल का स्नातक की डिग्री होना जरुरी है।
  • यूनिवर्सिटी और कोर्सेज के आधार पर, जीआरई स्कोर की आवश्यकता हो सकती है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज एग्जाम टेस्ट के अंक जरुरी हैं इसलिए आपको आईईएलटीएस, टीओईएफएल, या पीटीई टेस्ट देना पड़ सकता है।
5. MTECH के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप कनाडा में MTECH करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेज है जिसकी आपको जरुरत पड़ सकती है। इसलिए नीचे दिए गए दस्तावेज आपके पास जरुर होना चाहिए। 

  • स्वीकृति पत्र
  • पर्याप्त धन का प्रमाण
  • लैंग्वेज प्रवीणता स्कोर
  • स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा सर्टिफिकेट 
  • स्वदेश लौटने का इरादा


जरुर पढ़ें: PTE test ki taiyari kaise karen: ये है जबरदस्त टिप्स 

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *