कनाडा में होना चाहते हैं शिफ्ट, तो जानिए Canada Kaise Jayen?

आप जाना चाहते है कनाडा और ये सोच कर हो रहे है परेशान कि कनाडा कैसे जाएं तो पढ़िए ये ब्लॉग। कनाडा में रहने वाले परिवार के सदस्यों को मिलेगी खास रेजिडेंसी, और जानिए इसके फायदे। कनाडा क्यों जाना चाहिए ?  क्योंकि कनाडा जाने के अनगिनत फायदे हैं। 

कनाडा में सेटल होना आसान नहीं 

कनाडा जिसे सपनों का देश भी कहा जाता है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या है इस देश में, तो चलिए बताते है कि लाखों करोड़ो लोग आखिर कनाडा आकर क्यों बसना चाहते है। कनाडा के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। कनाडा खूबसूरती के मामले में सबसे आगे है। भारतीय ज्यादातर कनाडा जाकर जॉब या पढ़ाई ही नहीं बल्कि वहां सेटल भी होना चाहते हैं। लेकिन कनाडा में सेटल होना इतना आसान नहीं है। कनाडा में सेटल होने के लिए परमानेंट रेसिडेंसी वीजा की जरूरत होती है। दरअसल, रेसिडेंसी वीजा वहां शिफ्ट या वहां सेटल होने वाले व्‍यक्ति का प्रमाण होता है। इस प्रमाण में व्यक्ति कि सारी जानकारी होती है। 

आवेदन में बढ़ौतरी

आपको बता दें कि पिछले साल से कनाडा में सेटल होने के आवेदनों में काफी बढ़ौतरी हुई है। ऐसा इसलिए क्‍याेंकि यहां न केवल एजुकेशन अच्‍छी है, बल्कि यह दुनिया का सबसे सुरक्षित और मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश है। इतना ही नहीं बल्कि Compare The Market के द्वारा कनाडा को रहने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह बताई गई है। अगर आप भी कनाडा में सेटल होना चाहते है, तो परमानेंट रेजिडेंसी वीजा कैसे मिलेगा, इस बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। 

हाई स्कोर एप्लीकेंट्स को मिलेगी वीजा 

‘एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम’ कनाडा वीजा हासिल करने के लिए बेस्ट और फास्‍ट प्रोग्राम में से एक है। इसकी शुरुआत 2015 में की गई थी। जॉब वाले भी इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं। इस सिस्‍टम की एक बड़ी बात यह है कि अन्‍य देश के लोगाें को इसके लिए अप्‍लाई करने के लिए कोई जॉब लेटर देने कि भी जरूरत नहीं है। एजुकेशन, और वर्क एक्‍सपीरियंस के आधार पर एक स्कोरिंग सिस्टम बनाया जाता है। वहीं, कनाडा सरकार हाई स्कोर वाले एप्लीकेंट्स को ही परमानेंट रेजिडेंसी वीजा के लिए चुनती है। यह प्राेग्राम उन सभी एक्‍सपीरियंस लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो इस देश में सेटल होना चाहते हैं। 

डिमांडिंग लिस्‍ट वालों को मिलेगी प्रायोरिटी

इतना ही नहीं बल्कि विदेशी आवेदक की नौकरी अफ़सरों की डिमांडिंग लिस्‍ट में आती है, तो इस प्राेग्राम के तहत उस आवेदन को ज्‍यादा प्रायोरिटी मिलती है। यह प्रोग्राम खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए है, जिनके परिवार को पहले से ही कनाडा की परमानेंट रेजिडेंट मिल चुकी है। जानकारी के लिए बता दूं कि परमानेंट वीजा के लिए उम्र 18 साल से ज्‍यादा होना जरूरी है। दादा-दादी, पति-पत्नी, आश्रित बच्चों को परमानेंट रेजिडेंट वीजा पाने में मदद कर सकते हैं। जबकि भाई-बहन, पोते-पोती के लिए कुछ खास नियम भी बनाए गए हैं। इनमें से कोई भी अनाथ, अनमैरिड या फिर 18 साल से कम उम्र वाले हो, तो वह उसे परमानेंट रेजिडेंट वीजा प्राप्‍त करने में मदद कर सकते हैं।

Upasana Singh

Upasana Singh

Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

Articles: 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *