कनाडा का वीजा क्यों रिजेक्ट होता है? जानिए कारण 

कनाडा जाने के लिए कई नियमों को पूरा करना पड़ता है। जिसमें सही समय का चयन, और अप्लाई प्रोसेस की जानकारी होना महत्वपूर्ण है। हालांकि, अप्लाई करने के नियम वीजा प्रकार पर निर्भर करता है। जिसमें दस्तावेज की खास भूमिका होती है। और कनाडा का वीजा क्यों रिजेक्ट होता है, इसके पीछे भी कई कारण होते हैं।

वहीं, अगर कनाडा में नौकरी करना चाहते हैं, तो Job Bank Canada पर अप्लाई कर सकते हैं। जहां आपको आपके सेक्टर से जुड़े नौकरी के विकल्प मिल जाएंगे। 

कनाडा का वीजा क्यों रिजेक्ट होता है

कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों में सबसे बड़ी संख्या पंजाबियों की है। पंजाबी समुदाय न केवल अध्ययन करने जाते हैं, बल्कि नौकरी करने भी जाते हैं। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार पढ़ रहे छात्रों की और जो छात्र कनाडा पढ़ने जाना चाहते है, उनके डाक्यूमेंट्स फर्जी निकले हैं।

जिसमें सिखों की सबसे ज्यादा संख्या पायी गई है। इसके अलावा कई छात्र ऐसे भी हैं, जिनके वीजा रिजेक्ट हुए हैं। जिसका कारण नीचे विस्तार से दिया गया है। जिससे आपको यह जानकारी मिलेगी कि, कनाडा का वीजा क्यों रिजेक्ट होता है। जैसे कि:

  • यदि आपके अपना स्थाई पता सही नहीं दिया है। 
  • आपका प्रमाण पत्र सही नहीं है। 
  • अगर आपका बैंक स्टेटमेंट सही नहीं है। 
  • शिक्षा से जुड़े दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी है। 
  • पासपोर्ट पर कोई अक्षर सही नहीं है। 

फर्जी दस्तावेज

पंजाब से कनाडा जाने वाले छात्रों द्वारा दिए गए आवेदन बड़ी संख्या में रिजेक्ट हुए हैं। इसका कई बड़े कारण है, जैसे कि:

  • फर्जी बैंक स्टेटमेंट 
  • बर्थ सर्टिफिकेट 
  • एजुकेशन गैप की

कनाडा के अधिकारी बहुत ही सख्त होते हैं, जिसकी वजह से छोटी से छोटी गलतियों को नज़र रखा जाता है। 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स ने पंजाब, हरियाणा से संबंधित 600 से अधिक ऐसे मामले सामने आएं थें। जिसमें ऑस्ट्रेलिया का छात्र वीजा के लिए फर्जी दस्तावेज दिए गए थें। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

आवेदन खारिज

वहीं, फर्जी एप्लीकेशन पकड़े गए मामलों का आंकड़ा 2500 से भी ज्यादा है। ऐसे ही मामले न्यूजीलैंड, यूके, अमेरिकी एंबेसियों द्वारा भी आए हैं। वहीं, कनाडा के वीजा रिजेक्ट होने की दर 41% पहुंच चुकी है। कोविड से पहले रिजेक्ट हुए एप्लीकेशन की संख्या 15% थी। 

Citizenship और Immigration पर स्टैंडिंग कमेटी (Standing committee) की नई रिपोर्ट के अनुसार 2021 में स्टडी वीजा के लिए 225,402 आवेदन प्रोसेस किए गए थें। और उनमें से 91,439 को खारिज कर दिया गया। यानी कि करीब 41% आवेदन को खारिज कर दिया गया। 

अफसरों द्वारा शक के घेरे में छात्र 

जब छात्रों द्वारा Canada Student Visa अप्लाई किया जाता है। तब अफसर कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करते हैं। जैसे कि: कई कोर्सेज ऐसे है, जो भारतीय यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाया जाता है। लेकिन इसके बाद भी कुछ भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ने जाना चाहते हैं। 

हालांकि, ये छात्रों द्वारा बनाया गया बहाना होता है। क्योंकि छत्रों को शिक्षा के बहाने कनाडा में सेटल होना है। जिसकी वजह से अधिकारी ऐसे युवाओं से टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछते हैं। जिसके बाद जवाब से संतुष्ट न होकर एजेंट वीजा खारिज कर देते हैं।

लाखों भारतीय वीजा के कतार में

भारत से 96,378 PR आवेदन कनाडा सरकार के पास जमा है। वहीं, 4,30,286 के टेम्परेरी रेंजीडेंस वीजा के आवेदन हैं।

इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी के कुल मिलाकर 9,56,950 आवेदन कनाडा सरकार के पास लंबित हैं। कनाडा के पास कुल 25 लाख आवेदन जमा हैं। 

फर्जी सर्टिफिकेट

छात्रों में ज्यादातर यह पाया गया है, कि स्टूडेंट द्वारा एक बार पढ़ाई छोड़ने के बाद फिर से आवेदन करने के दौरान आए गैप को लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी फर्जी बनाया जाता है। वहीं बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर पासपोर्ट में भी कई गड़बड़ियां सामने आती है। 

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

Error: Contact form not found.

FAQs

1. कनाडा में युवाओं को हाई सैलरी किस जॉब में मिल सकती है?

कनाडा में छात्रों को कई सेक्टर में हाई सैलरी पैकेज मिल सकती है। जैसे कि:
1. CA 
2. इंजीनियरिंग 
3. फाइनेंस
4. मेडिकल 

2. कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी है?

कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई बेहतरीन यूनिवर्सिटी हैं। जैसे कि:
1. Victoria University
2. Simon Fraser University
3. Dalhousie University
4. University of Ottawa

Upasana Singh

Upasana Singh

Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

Articles: 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *