भारतीय स्टूडेंट्स के लिए 12th के बाद विदेश में पढ़ाई के विकल्प

भारतीय स्टूडेंट्स के लिए 12th के बाद विदेश में पढ़ाई के विकल्प

अगर आप इंडिया के स्टूडेंट हैं और विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आपको बता दें, विदेश में पढ़ाई के विकल्प बहुत अच्छे-अच्छे है। जहां भारतीय छात्र को सीखने और अनुभव प्राप्त करने के शानदार तरीकें है। 12th के बाद विदेश में पढ़ने के लिए बहुत सारे एग्जाम होते हैं। जैसे  कि आप विदेश जाने के लिए ये PTE/IELTS ( PTE meaning in hindi ) टेस्ट भी दे सकते हैं। कोई भी छात्र ये परीक्षा दे सकता है और विदेश पढ़ने जा सकता है। और आपको ये याद रखना है कि विदेश जाने से पहले आप किसी अच्छी युनिवर्सिटी को सेलेक्ट करें। ताकि आपको अच्छी और क्वालिटी एजुकेशन मिल सकें। 

यूनिवर्सिटी को सभी इंटरनेशनल स्टूडेंट के एजुकेशनल रिकाॅर्ड, विशेषकर उनके 12th/हाई स्कूल या डिप्लोमा की प्रतियां प्राप्त करनी होगी। किसी एक सब्जेक्ट में विशेषज्ञता रखने वाले स्टूडेंट आगे चलकर काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, इसलिए उन्हें केवल उसपर ही फोकस करवाया जाता है। 


इसे पढ़ें: कनाडा में जाॅब कैसे पाएं? Canada me job kaise paye

चलिए जानते है 12th के बाद विदेश में पढ़ाई के विकल्प क्या-क्या है।

1. 12th के बाद top 20 high salary कोर्सेज

12th के बाद अपने interest का मूल्यांकन करना जरुरी है क्योंकि यह आपको विशेष रुप से साइंस स्ट्रीम में सही विशेषज्ञता और करियर चुनने में मदद करेगा। 12th science के बाद high salary courses की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • MBBS
  • BTech/BE
  • BSc Information Technology
  • Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  • BSc Computer Science
  • Bachelor of Pharmacy
  • BHMS, BAMS, Naturopathy Courses
  • BSc in Nursing
  • BSc in Biotechnology/Food Technology/Biochemistry
  • BSc in Psychology
  • Bachelor of Architecture
  • Commercial Pilot Training
  • Bachelor of Computer Applications (BCA)
  • BSc Physics, BSc Chemistry, BSc Biology
  • Paramedical Courses
  • BBA, BMS
  • BJMC, Bachelor of Mass Media
  • BA LLB 
  • BSc Statistics/BSc Math
  • Bachelor of Hotel Management 
2. 12th Science (PCM) के बाद high salary कोर्सेज

Science दो फील्ड में बांटा गया है, Medical और Non-medical कोर्सेज। नाॅन मेडिकल फील्ड, जिसे PCM भी कहा जाता है, फिजिक्स केमिस्ट्री, मैथ। MPC विषयों के साथ 12th साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज नीचे की लिस्ट में दिए गए हैं: 

  • BTech/BE
  • BSc Computer Science
  • BSc Information Technology
  • Commercial Pilot Training
  • Bachelor of Computer Application (BCA)
  • Bachelor of Pharmacy
  • Bachelor of Architecture
  • BSc Statistics
  • BSc Math
  • BSc Physics
  • BSc Chemistry
3. इंजीनियरिंग कोर्स भी एक अच्छा विकल्प 

12th science के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाले कोर्सज में इंजीनियरिंग आता है। इंजीनियरिंग एक ऐसा फील्ड है जो विविध विशेषज्ञता और अच्छे करियर के अवसरों के कारण उम्मीदवारों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस फील्ड में विदेशी एजुकेशन लेने के उम्मीदवारों को IELTS,TOEFL,PTE जैसे इंग्लिश एग्जाम स्कोर प्राप्त करने पड़ते हैं। अगर आप विदेश से पढ़ाई करते हैं तो ये बात ध्यान रखें कि विदेशों में कुछ ज्यादा भुगतान वाले work profile का वेतन 20 लाख से 25 लाख रुपये तक है। इंजीनियरिंग अलग-अलग तरह के होते हैं जिनमें से कुछ का नाम नीचे दिए गए हैं:

  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • औद्योगिक इंजीनियरिंग
  • न्यूक्लिअर इंजीनियरिंग
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एंड बायोकैमिकल इंजीनियरिंग
  • एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग
  • एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
  • मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग
  • मरीन इंजीनियरिंग
4. 12th PCB स्टूडेंट के लिए high salary कोर्सेज

अगर आप 12th PCB से करते है तो ये बहुत अच्छी बात है लेकिन अच्छी सैलरी पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़गी। साइंस की अन्य प्रमुख शाखा चिकित्सा है। Biology, Physics, Chemistry इसके मुख्य विषय हैं। PCB विषयों के साथ 12th science के बाद हाई सैलरी कोर्सेज नीचे दिए गए हैं:

  • MBBS
  • Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  • BSc Nursing
  • Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS)
  • Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS)
  • Bachelor of Pharmacy (BPharma)
  • Paramedical Courses
  • Bachelor of Hospital Management/Administration
  • BSc Psychology, BSc Biology
5. मैनेजमेंट कोर्स भी एक अच्छा विकल्प

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर हाॅस्पिटल और हेल्थ सेवा देखभाल मैनेजमेंट तक कई कोर्सेज है, जिसमें से आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं। वहीं important कोर्सज का लिस्ट नीचे दिया गया है: 

  • Bachelor of Management Studies (BMS)
  • Bachelor of Hotel Management
  • Healthcare Management Courses
  • Integrated MBA
  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Hospitality Management Courses

जरुर पढ़ें: Videsh jane ke upay: विदेश जाने के लिए इस Tips को करें फॉलो

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *