Apply for work permit Canada: वर्क परमिट के लिए कैसे अप्लाई करें

विदेश में नौकरी करने के लिए इच्छुक लोग ज्यादातर कनाडा को चुनते हैं क्योंकि कनाडा जीवन की उच्चतम गुणवत्ता (high living standard) प्रदान करता है। कनाडा की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है, जिससे काम की तलाश कर रहें व्यक्तियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। 

कनाडा में आपको खुद को आर्थिक रुप से स्थापित करने के लिए कई अवसर प्रदान किये जाते हैं। कनाडा में नौकरी के अवसर तलाशने वाले दूसरे देशों के लोगों के लिए कनाडा वर्क वीजा या कनाडा वर्क परमिट बेहद आवश्यक है। इसलिए कनाडा में नौकरी करने के लिए आपको सबसे पहले (Apply for work permit Canada) कनाडा वर्क परमिट के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। इसके अलावा आपको कनाडा में पढ़ाई करनी है तो आप इस लिंक Study Permit पर क्लिक करके सारी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।


इसे पढ़ें: Canada express entry draw: कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा क्या है ? 

जानिए कनाडा वर्क परमिट के लिए कैसे आवेदन करें

1. कनाडा वर्क परमिट के लिए अप्लाई कैसे करें?

कनाडा वर्क परमिट के लिए online या offline आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए steps को फाॅलो करें:

  • एक नया online अकाउंट बनाए या सीआईसी वेबसाइट पर अपने मौजूदा खाते में sign-in करें। 
  • सभी जरुरी फाॅर्म (compulsory form) और साथ के दस्तावेजों को पूरा करें। 
  • अपने वर्क परमिट आवेदन के लिए आवश्यक फीस का भुगतान करें। 
  • इसके बाद online सबमिट करें या व्यक्तिगत रुप से या डाक द्वारा नजदीक के आवेदन केंद्र पर जमा करें। 
  • आप online जाकर बार-बार application के प्रोसेस को चेक कर सकते हैं, जिससे आपको पता लगा सकता हैं कि फाॅर्म को स्वीकार किया गया है या रिजेक्ट किया गया है। 
  • एप्लीकेशन फाॅर्म accept हो जाने के बाद आपको एक कनाडा वर्क परमिट नंबर दिया जाएगा। जिससे आप आगे की प्रक्रिया के बारे में पता लगा सकते हैं। 
2. कनाडा वर्क परमिट के लिए क्या आवश्यक है? 

कनाडा वर्क परमिट के लिए आवश्यक चीजें नीचे दिए गए हैं:

  • ईसीए रिपोर्ट (educational credential assessment report) बेहद जरुरी है।
  • कनाडा अंक ग्रिड में से 100 में 67 अंक आना जरुरी है।
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता टेस्ट स्कोर (IELTS/TOEFL/PTE) होना चाहिए। 
  • प्रासंगिक क्षेत्र (related field) में 1-2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • एक मान्य पासपोर्ट (जिसमें 6 महीने से अधिक की मान्यता) जरुरी है।
  • कनाडा में वैध नौकरी की पेशकश होनी चाहिए।
  • चिकित्सा बीमा (Medical/Health Insurance) भी होना जरुरी है। 
  • पैसो का सबूत (Bank statement proof) होना अनिवार्य है। 
  • पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। 
  • पीएनपी नामांकन (ज्यादा अनिवार्य नहीं) है।
3. कनाडा वर्क परमिट के types कितने हैं? 

कनाडा वर्क परमिट सात प्रकार के है जो नीचे दिए गए हैं: 

  • ओपन वर्क परमिट
  • पोस्ट ग्रेजुएशन वर्क परमिट
  • अस्थायी विदेशी श्रमिक कार्यक्रम
  • इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर
  • व्यापार आगंतुक (trade Visitors)
  • एलएमआईए आवश्यक है
  • एलएमआईए छूट
  • आईईसी कनाडा
4. वर्क परमिट के लिए मेडिकल टेस्ट में क्या जरुरी है?

अगर आप काम के लिए कनाडा जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक मेडिकल जांच से गुजरना होगा, जो नीचे दिए गए हैं: 

  • लम्बाई और वजन (height and weight) 
  • श्रवण और दृष्टि (hearing and vision)
  • रक्तचाप (blood pressure)
  • नब्ज दर (pulse rate)
  • अंगों की गति (movements of limbs)


और पढ़ें: Study in Canada: कनाडा में पढ़ाई करने के लिए क्या करना चाहिए ? 

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *