Study in Canada : यहां मिलेगी आपको उचित शुल्क में जबरदस्त शिक्षा

कनाडा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार विकसित हो रहा है। यहां आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में उच्च कोर्सेज उपलब्ध हैं। जिसका आप अपने रुचि के आधार पर चयन कर सकते हैं। यदि आप आप कनाडा में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। तो हम आपको इस ब्लॉग में Study in Canada के बारे जानकारी देंगे। जिससे आप अपने रुचि के हिसाब से विषय चुन सकेंगे। और आपको वहां एडमिशन लेने के लिए Canada Student Visa की आवश्यकता होगी। 

ज्ञान के लिए पढ़ें: Canada work visa: यहां मिलेगा करियर को ऊंचाई पर ले जाने का रास्ता

कनाडा में उच्च शिक्षा 

यदि आप कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। तो ये एक उत्तम विकल्प है। कुछ वर्षों में कनाडा ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी तरक्की की है। और यहां अध्ययन का स्तर बहुत ही बेहतरीन हो गया है। आपको यहां कई कोर्सेज मिल जाएंगे। जिसका आप चयन कर सकते हैं। यहां भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है। जिससे छात्रों की आर्थिक मदद होती है। 

कनाडा में भारतीय छात्रों की संख्या 

हर साल भारी संख्या में भारतीय छात्र कनाडा यूनिवर्सिटी में आवेदन देते हैं। पिछले साल से 2023 में भारत से कई गुना अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं। 319,130 ​​अंतर्राष्ट्रीय छात्र कनाडाई यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे हैं। और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा। इन्ही कारणों की वजह से कनाडा में सबसे अधिक इंडियन स्टूडेंट है। 

कनाडा की कम शुल्क वाली यूनिवर्सिटी 

यदि आपका बजट कम है, तो कनाडा आपके लिए उचित विकल्प है। आपको यहां कम शुल्क वाली यूनिवर्सिटी मिल जाएगी। जो आपको उच्च शिक्षा प्रदान करेगी। इसके लिए आपको वहां की यूनिवर्सिटी की जांच करनी होगी। और अपने कोर्स के हिसाब से योग्य यूनिवर्सिटी में आवेदन दें। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटी 

  1. मैकगिल विश्वविद्यालय 
  2. टोरंटो विश्वविद्यालय 
  3. ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय 
  4. अल्बर्टा विश्वविद्यालय 
  5. मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय 
  6. मैकमास्टर यूनिवर्सिटी 
  7. वाटरलू विश्वविद्यालय 

करियर के विकल्प 

  1. वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst)
  2. संरचनात्मक इंजीनियर (Structural Engineer)
  3. व्यवसाय विकास एवं विपणन कार्यकारी (Business Development and Marketing Executive)
  4.  लेखा तकनीशियन और मुनीम (Accounting Technician and Bookkeeper)
  5. भारतीय व्यंजन पकाना (Indian cuisine cook)
  6. अनुसंधान सहायक, कृषि विज्ञान (Research Assistant, Agronomy)

कनाडा के टॉप कोर्सेज विकल्प 

आपको कनाडा कई कोर्स के विकल्प मिल जाएंगे। जिसमें आपको उच्च शिक्षा के साथ अनुभव मिलेगा। जानिए उन कोर्सेज के नाम क्या है:

  1. इंजीनियरिंग (Engineering)
  2. कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी (Computer Science and Information Technology) 
  3. व्यवसाय प्रशासन (Business Administration)
  4. स्वास्थ्य विज्ञान (Health Sciences) 
  5. पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science)

आप इन कोर्सेज के अलावा भी अन्य कोर्स चुन सकते हैं। यहां सभी कोर्सेज में मास्टर्स डिग्री भी उपलब्ध है। 

इसे जरूर पढ़ें: Canada Immigration : यहां मिलेगी आपको सम्पूर्ण जानकारी

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. क्या कनाडा में स्कॉलरशिप दी जाती है?

    जी हां, कनाडा में छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। जिसमें खासकर भारतीय छात्र ऐसे होते हैं। जिसको स्कॉलरशिप की अधिक आवश्यकता होती है। 

    2. कनाडा में स्कॉलरशिप के माध्यम से क्या लाभ मिलती है?

    यदि आप भारतीय हैं, तो आपको स्कॉलरशिप से कई फायदें मिलेंगे। जिससे आपकी आर्थिक मदद होगी। और आपकी पढ़ाई की भी फीस में छूट होगी। 

    3. भारतीयों को कनाडा अधिक पसंद क्यों होती है?

    भारतीयों को कनाडा अधिक पसंद इसलिए है। क्योंकि कनाडा अन्य देशों के तुलना में अधिक सस्ता है। और यहां भारतीयों को सभी लाभ दिए जाते हैं। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 86